12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BHSU News: बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि ने संबद्धता के लिए जारी किया आवेदन फॉर्म, बढ़ायी संबद्धता की राशि

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने संबद्धता के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. विवि ने कहा है कि आवेदन फॉर्म राज्य के गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, फार्मेसी संस्थान, आयुष, नर्सिंग एवं पारा मेडिकल तथा स्वास्थ्य विज्ञान के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थान जुड़ सकते है.

पटना. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने संबद्धता के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. विवि ने कहा है कि आवेदन फॉर्म राज्य के गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, फार्मेसी संस्थान, आयुष, नर्सिंग एवं पारा मेडिकल तथा स्वास्थ्य विज्ञान के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थान 15 मई तक पांच हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कर विवि से संबद्धता प्राप्त कर सकते हैं. संबद्धता के लिए आवश्यक कागजात व शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म 31 मई तक जमा करना है. इससे पहले एकेयू से संबद्धता प्राप्त सभी संस्थानों को अधिक राशि देनी होगी.

विवि ने बढ़ायी संबद्धता की राशि

नये विवि ने संबद्धता के लिए राशि बढ़ा दी है. एकेयू इससे पहले आवेदन फॉर्म के लिए 2500 रुपये लेता था, जिसे नये विवि ने बढ़ा कर पांच हजार रुपये कर दिया. नये विवि ने एप्लिकेशन फीस में पांच हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक राशि बढ़ायी है. एनओसी के लिए निरीक्षण फीस पांच हजार से 45 हजार तक बढ़ा दिया गया है.

एंडोमेंट फंड में जमा करनी होगी अधिक राशि

वहीं, एंडोमेंट फंड में काफी अधिक राशि नये विवि ने जमा करने को कहा है. इसमें मेडिकल व डेंटल कॉलेजों को जहां पहले 10 लाख रुपये जमा करने होते थे, वहीं, अब नये विवि में 25 लाख रुपये जमा करने होंगे. नर्सिंग, पारा मेडिकल को जहां पहले पांच लाख रुपये जमा करने होते थे, वहीं, अब नये विवि में आने के बाद उन्हें 10 लाख रुपये जमा करने होंगे. इसके साथ विभिन्न मदों में भी नये विवि ने राशि बढ़ायी है. अधिकांश मदों में 25 प्रतिशत राशि बढ़ायी गयी है. एक-दो मद में राशि दोगुनी कर दी गयी है.

क्या है अभी की फिस

मद पहले अब

  • आवेदन फॉर्म : 2500: 5000

  • मेडिकल के लिए एनओसी : 1 लाख रुपये : 1.25 लाख रुपये

  • नर्सिंग व पारा मेडिकल के लिए एनओसी: 30 हजार रुपये: 45 हजार रुपये

  • निरीक्षण कम प्रोसेसिंग फीस इच यूनिट (मेडिकल व डेंटल के लिए) : 3 लाख रुपये: 3.25 लाख रुपये

  • निरीक्षण कम प्रोसेसिंग फीस इच यूनिट (नर्सिंग व पारा मेडिकल के लिए) : 40 हजार रुपये : एक लाख रुपये

  • एंडोमेंट फंड मेडिकल व डेंटल के लिए : 10 लाख रुपये : 25 लाख रुपये

  • एंडोमेंट फंड नर्सिंग व पारा मेडिकल के लिए : पांच लाख रुपये : 10 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें