10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू को आकांक्षा दुबे बोली ‘मरद करिया बा’, दोनों का रोमांस Video Viral

कल्लू ने अपना नया गाना 'मरद करिया बा' (Marad Kariya Ba) को रिलीज किया है. गाने में कल्लू एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में इन दोनों को केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को चाहने वाले करोडों फैंस है. कल्लू के गाने को बेसब्री से इंतजार करते हैं. कल्लू इन दिनों लगातार एक के बाद एक सुपरहिट गाने रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में कल्लू ने अपना नया गाना ‘मरद करिया बा’ (Marad Kariya Ba) रिलीज किया है. गाने में कल्लू एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के रोमांस करते नजर आ रहे हैं. रिलीज होने के बाद से ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘मरद करिया बा’ रिलीज

कल्लू के नए भोजपुरी गाने गाना ‘मरद करिया बा’ (Marad Kariya Ba) को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फैंस कल्लू का नया गाना खूब पसंद आ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के चंद घंटे अंदर ही इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है. फैंस इस गाने पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस गाने को कल्लू ने अपना रोमांटिक अंदाज दिखाया है. गाने के वीडियो में कल्लू के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को देखा जा सकता है. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है.

शिल्पी राज का मिला है साथ

बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू इस गाने को भोजपुरी की ट्रेंडिंग क्विन शिल्पी राज (Shilpi Raj के साथ मिलकर गाया है. ‘मरद करिया बा’ (Marad Kariya Ba) गाने का वीडियो काफी मस्ती और नोकझोंक से भरपूर है. इस गाने के बोल भगीरथ पाठक ने लिखे हैं, जबकि आर्या शर्मा ने इस म्यूजिक दिया है. बिभांशु तिवारी ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. वहीं, कल्लू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ (Sasurari Zindabad) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में चांदनी सिंह और कल्लू की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आने वाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel