आरा : शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बड़हरा थाना क्षेत्र के गंगा तटवर्ती इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर 48 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक बाइक भी जब्त किया गया. पकड़े गये दोनों सिन्हा ओपी के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पप्पू पांडेय एवं दीनानाथ पांडेय बताये जाते हैं.
पकड़ा गया शराब चंडीगढ़ निर्मित बतायी जाती है. बताया जा रहा है कि एसपी क्षत्रनिल सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा तटवर्ती इलाकों में शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना के बाद एसपी ने सिन्हा ओपी क्षेत्र को छापेमारी करने का आदेश दिया. सूचना मिलते ही सिन्हा ओपी थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने अपने दल-बल के साथ छपरा गांव के समीप घेराबंदी शुरू कर दी.
बाइक पर सवार शराब तस्कर पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए, जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया तलाशी के दौरान उसके पास से 48 बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.