Advertisement
मैजिक पलटी, डेढ़ दर्जन घायल
आरा/संदेश : बैंड पार्टी के सदस्यों से भरी एक मैजिक बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उस पर सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घटना में मैजिक का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक को जब्त कर लिया है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता […]
आरा/संदेश : बैंड पार्टी के सदस्यों से भरी एक मैजिक बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उस पर सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घटना में मैजिक का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक को जब्त कर लिया है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
इस दौरान बैंड पार्टी के दो डांसर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में सुपौल जिले के बथनाहां गांव के डांसर अरविंद कुमार, इसी जिले टरबीघा स्टेशन निवासी डांसर धीरेंद्र कुमार, केसठ निवासी इम्तियाज हासमी, चुन्नू हासमी, सरोज हासमी, बैंड संचालक राजू हासिमी, नसीबा मुसहर, रोहतास जिले के भानस निवासी गायक मोहरम, दिनारा निवासी जलालु हासमी, केसठ गांव निवासी नंद जी कुमार व दारोगा मुसहर शामिल हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
बताया जा रहा है कि घायल सभी लोग केसठ गांव निवासी राजू हासमी बैंड पार्टी के सदस्य हैं. ये सभी लोग संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव के डिहरी गांव में बरात में जा रहे थे.
इसी क्रम में जिलेबिया मोड़ के समीप हादसे के शिकार हो गये. बरात जमुआंव गांव से चांदी थाना के जोगटा सलेमपुर जानेवाली थी. इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद बराती पक्ष के लोग भी घायलों को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गये. घटना की जानकारी मिलते ही संदेश थाना पुलिस भी पहुंच गयी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने लगी. मैजिक को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement