हादसा . स्टेबलाइजर में लगा रहा था पल्ग
Advertisement
करेंट से जवान की मौत
हादसा . स्टेबलाइजर में लगा रहा था पल्ग आरा : करेंट लगने से एक फौजी की मौत हो गयी. हाइ वोल्टेज से परेशान फौजी घर में स्टेबलाइजर में तार जोड़ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. फौजी की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है. बिजली का करेंट लगने से वह […]
आरा : करेंट लगने से एक फौजी की मौत हो गयी. हाइ वोल्टेज से परेशान फौजी घर में स्टेबलाइजर में तार जोड़ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. फौजी की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है. बिजली का करेंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया था. गांव के लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही घर में हाहाकार मच गया. सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक फौजी शशि भूषण कुमार उर्फ डब्लू बताया जाता है, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के ददन चौधरी का पुत्र है. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि हाइ वोल्टेज को लेकर स्टेबलाइजर से कनेक्शन देने के बाद फौजी पल्ग लगा रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया.
करंट लगते ही फौजी तड़पने लगा और जमीन पर गिर पड़ा.इसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. फौजी राजस्थान में पदस्थापित था. जो इसी माह 17 मई को छुट्टी लेकर बच्चों के साथ घर आया था. इस घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मां पिता और पत्नी से मौत की खबर को छुपा कर रखा गया. बार- बार पत्नी शशिभूषण का हाल फोन से ले रही थी. परिजनों के द्वारा मौत की खबर शशिभूषण के बटालियन को फोन द्वारा दे दी गयी है,
जिसके बाद बटालियन द्वारा इसकी सूचना दानापुर रेजिमेंट को दी गयी. दानापुर से रेजिमेंट के पदाधिकारियों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का साला विशाल कुमार भी पहुंच गया जो भोजपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष है. सदर अस्पताल पहुंचा. उनके साथ विभाग के कई सिपाही और पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
हादसे का शिकार हुआ फौजी घर का इकलौता चिराग था. शशिभूषण के पिता किसान है उनके चार पुत्रियां रूपम, शोभा, प्रभा तथा कुसुम हैं. भाइयों में शशि भूषण अकेला था. इसी के कंधे पूरे परिवार का बोझ था. चारों बहनों की शादी करने के बाद घर में मकान बनाने की योजना चल रही थी. शशिभूषण की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. पिता ददन चौधरी और मां सोना देवी का रोते- रोते बुरा हाल है.
बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
इस घटना के बाद फौजी की पत्नी मिनी देवी का सुहाग उजड़ गया, वहीं फौजी के दो बेटे शुभम और सौरभ के सिर से पिता का साया उठ गया. दोनों बच्चों को पता भी नहीं था कि पिता अस्पताल में बेड पर क्यों सोये है. बार- बार बच्चे पिता को उठा रहे थे पापा उठिये ना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement