शाहपुर : नगर पंचायत चुनाव के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई. नगर पंचायत के कुल 11 वार्डो में चुनाव के लिए 13 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें वार्ड संख्या 4 एवं 5 में चलंत बूथ बनाया गया है, जबकि वार्ड संख्या 8 के मतदान केंद्र हरि नारायण उच्च विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
वहीं वार्ड संख्या 1, 5 तथा 9 के मतदान केंद्र को अति संवेदनशील, वार्ड संख्या 2, 3, 4, 10 तथा 11 को संवेदनशील एवं वार्ड संख्या 6, 7 एवं 8 को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है. सभी मतदान केंद्र पर सशस्त्र बल के जवान तैनात रहेंगें.नगर पंचायत क्षेत्र में डीसीएलआर कुमार रविन्द्र,बीडीओ प्रशांत कुमार तथा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में सभी वार्डो के सडकों एवं गलियों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों के कुल 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल 12 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रत्याशियों में 38 पुरुष तथा 25 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड संख्या 4 में हैं, जहां 11 प्रत्याशी एक-दूसरे को परास्त करने में लगे हुए हैं.