आरा : एसबी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर की. इस अवसर पर प्रतिदिन बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया तथा इसके लिए सावधानी बरतने की बात बतायी गयी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी ने कहा कि सभी नागरिकों की जिम्मेवारी बनती है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें.
वहीं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. हमारी अपनी सुरक्षा ही मूल सुरक्षा है. हम सुरक्षित हैं, तो राष्ट्र सुरक्षित है. कार्यक्रम के दौरान विधायक अनवर आलम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एसबी कॉलेज के स्वयंसेवक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहण कर रहे हैं. वहीं अमित कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्य हमेशा होना चाहिए. जिससे नैतिक दायित्वों का निर्वहण हो सके. कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार शर्मा, सुधांशु मिश्र, नवीन प्रकाश, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, गौरव पाठक, रोहन कुमार, रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, अमन ओझा, प्रेम प्रकाश तिवारी, अमित कुमार, नवलेश आदि थे.