आरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को पूरे देश की जनता का समर्थन मिल रहा है. इसका परिणाम है कि हर राज्य में जनता भाजपा को जम कर वोट दे रही है और हर जगह बहुमत की सरकार बन रही है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने होटल आदित्य में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कही. उन्होंने कहा कि हर जगह जनता कमल को खिला रही है तथा नरेंद्र मोदी व अमित शाह का समर्थन कर रही है. आने वाले हर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है तथा बूथ स्तर तक तैयारी चल रही है. राजद व जदयू पर कटाक्ष करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के टांग खींचने में लग गये हैं. इससे प्रदेश का विकास अवरुद्ध होने लगा है. वहीं कानून व्यवस्था चरमरा गयी है.
राज्य में अपराध बढ़ चुके हैं. हर जिलों में हत्या, डकैती, रंगदारी आदि की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है. उन्होंने कहा कि जीएसटी से पूरे देश को लाभ होने जा रहा है. स्वामी रामदेव जी महाराज ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय संत की उपाधि देकर विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने पाकिस्तान की हरकतों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए. सेना आतंकवादियों का भरपूर जवाब दे रही है. कई आतंकवादी मारे गये हैं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, युवा मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे, अजय यादव, हाकीम प्रसाद, राजेंद्र तिवारी, सूर्यकांत पांडेय, डॉ हरेंद्र पांडेय, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, अनिल कुमार पांडेय, प्रह्लाद राय, उदय प्रताप सिंह, प्रतिमा सिंह, मीरा यादव, मीरा त्रिपाठी, रामावती सिंह, सुमन देवी आदि उपस्थित थे.