आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम रेलवे लाइन पर हनुमानगंज हाॅल्ट के समीप एक महिला ने ट्रेन से कट कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत स्थिति में महिला के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार महिला मुन्नी देवी बतायी जाती है, जो चरपोखरी थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी अमित यादव उर्फ शहरी यादव की पत्नी है.
घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले भी पहुंच गये. मृतका का मायके चरपोखरी थानांतर्गत कुसुम्ही गांव में है. मृतका के भाई दिव्य प्रकाश सिंह ने इस मामले में ससुर बबन सिंह, सास बीसकीमती देवी, ननद खुदी कुमारी और चुन्नी कुमारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये गये आवेदन में बताया गया है कि सास, ससुर और ननद ने उसकी बहन मुन्नी देवी के साथ गुरुवार की रात मारपीट की थी और दहेज में चेन के लिए अक्सर प्रताड़ित किया करते थे. प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बहन मुन्नी देवी ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतका के पति अमित यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है तथा मृतका के पिता रामेश्वर यादव भी मुंबई में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं.