शौच के लिए घर से निकला था युवक तो दिया घटना को अंजाम
Advertisement
करजा गांव में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
शौच के लिए घर से निकला था युवक तो दिया घटना को अंजाम जांघ में लगी थी गोली, सदर अस्पताल में कराया गया इलाज आरा/बड़हरा : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करजा गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज […]
जांघ में लगी थी गोली, सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
आरा/बड़हरा : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करजा गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोली लगने से जख्मी युवक करजा निवासी गुलाब चंद्र राम का 23 वर्षीय पुत्र मुकेश राम बताया जा रहा है. घायल युवक मजदूरी करता है.
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश बुधवार की रात अपने घर के बाहर सोया हुआ था. देर रात लगभग 12 बजे मुकेश शौच के लिए उठा और घर के बाहर ही कुछ दूरी पर जाकर वह शौचक्रिया करने लगा. इसी बीच पहले से वहां मौजूद पांच की संख्या में अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. एक गोली मुकेश की जांघ में लगी, जिसके बाद वह चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा.
हो- हल्ला मचते ही गोली मारनेवाले अपराधी वहां से भाग निकले. मुकेश की आवाज सुनने के बाद उसके परिजन जग गये और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. परिजन आनन- फानन में लेकर उसे अस्पताल पहुंचे. युवक की जांघ में गोली लगी थी. सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जांघ में फंसी गोली को निकाला गया. युवक अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की अपराधियों की थी योजना
करजा गांव में अपराधियों के द्वारा युवक को गोली मारने की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि ग्रामीण ऐसी आशंका जता रहे हैं कि अपराधी गांव में या आस-पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. गोली लगने से घायल मुकेश के अनुसार उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह शौच के लिए गया था, तो पहले से पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी वहां मौजूद थे. ऐसा माना जा रहा है कि अपराधियों ने भय में आकर मुकेश को गोली मार दी. इधर इस संबंध में बड़हरा थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं है. वैसे मामले की जानकारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement