आक्रोश. छात्रों ने किया जिला कल्याण कार्यालय में हंगामा
Advertisement
कर्मियों को खदेड़ा, तोड़फोड़
आक्रोश. छात्रों ने किया जिला कल्याण कार्यालय में हंगामा आरा : मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे राजकीय आंबेडकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय के छात्रों का आक्रोश इस कदर भड़का कि जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कल्याण विभाग के कार्यालय में जम कर […]
आरा : मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे राजकीय आंबेडकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय के छात्रों का आक्रोश इस कदर भड़का कि जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कल्याण विभाग के कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ की. घंटों छात्र कार्यालय में उत्पात मचाते रहे. इतना ही नहीं, छात्रों ने कर्मचारियों को वहां से खदेड़ दिया और तोड़फोड़ करने के बाद कार्यालय में ताला जड़ दिया. मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि इस दौरान छात्रों को समझाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, राजकीय आंबेडकर आवासीय बालक उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा पिछले कई महीनों से पेयजल, भोजन सहित कई अन्य व्यवस्था में सुधार की मांग की जा रही थी.
विभाग द्वारा सुधार नहीं किये जाने से छात्रों में काफी नाराजगी थी. इसी बीच छात्र कल्याण विभाग पहुंच गये और हंगामा करने लगे. छात्रों को आइसा का भी समर्थन मिला. कार्यालय में रखे कुरसी व टेबुल को तोड़ने के बाद छात्रों ने कर्मियों को खदेड़ दिया.
तोड़फोड़ के बाद छात्र वहीं धरना पर बैठ गये. इधर, नवादा थाने के इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हंगामा कर रहे छात्रों को समझा कर शांत करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement