कोर्ट के आदेश पर 48 घंटों के लिए रिमांड पर लिये गये चार आरोपित
Advertisement
हत्याकांड के आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ
कोर्ट के आदेश पर 48 घंटों के लिए रिमांड पर लिये गये चार आरोपित आरा : स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी हत्याकांड के मामले में जेल में बंद चार आरोपितों को मंगलवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है. घटना की पूरी जानकारी लेने को लेकर चारों आरोपितों को मुफस्सिल थाना पुलिस पूछताछ […]
आरा : स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी हत्याकांड के मामले में जेल में बंद चार आरोपितों को मंगलवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है. घटना की पूरी जानकारी लेने को लेकर चारों आरोपितों को मुफस्सिल थाना पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि 24 मार्च को स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की लूटपाट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना उस वक्त घटी थी जब स्वर्ण व्यवसायी अपनी बाइक से तगादा कर सरैंया से आरा लौट रहा था. तभी गरेया मठिया के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने दो अपराधियों राजा कुमार तथा राजदेव विंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दो अन्य अपराधी बढ़ती पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किये थे. सरेंडर करनेवालों भलुहीपुर निवासी विकास शर्मा और उदय कुमार बताये जाते हैं.
पूरी घटना की जानकारी को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने कोर्ट में रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
मंगलवार को राजा, राजदेव विंद, विकास शर्मा तथा उदय कुमार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्रीकांत पासवान ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. हालांकि आरोपित अब भी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर रहे हैं लेकिन गोली मारने की बात से इनकार कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement