परिजनों ने अपहरण करने का लगाया आरोप
Advertisement
गायब छात्रा का अब तक कहीं नहीं मिला सुराग
परिजनों ने अपहरण करने का लगाया आरोप 25 मार्च को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत चलकी गांव से रोसड़ा स्थित रामजीवन मुसायनायक महिला कॉलेज जा रही इंटर की छात्रा रास्ते से ही गायब हो गयी. पंद्रह दिनों के बाद भी छात्रा का कोई […]
25 मार्च को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा
खोदाबंदपुर : थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत चलकी गांव से रोसड़ा स्थित रामजीवन मुसायनायक महिला कॉलेज जा रही इंटर की छात्रा रास्ते से ही गायब हो गयी. पंद्रह दिनों के बाद भी छात्रा का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. छात्रा के परिजन उसे ढूढ़ते-ढूढ़ते परेशान हैं. दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव की गायब छात्रा की मां ने खोदाबंदपुर पुलिस एवं एसपी को आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की जानकारी दी है तथा पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है.
छात्रा की मां ने बताया कि उसकी पुत्री विगत 25 मार्च को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी. पीडि़त परिवार ने बगल के ही एक व्यक्ति पर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में खोदाबंदपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष लालबाबू मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी को हरहाल में बक्सा नहीं जायेगा.बताते चलें कि घटना के बाद से आरोपित का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement