14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूट चार्ट में परिवर्तन से लोगों में नाराजगी

दो दिनों में दो रूट चार्ट तय करने के खिलाफ लोगों ने की बैठक अधिकारियों से मिले ग्रामीण, लेकिन नहीं हुआ फायदा सहार : सहार में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से दो दिन के अंदर दो रूट चार्ट निर्गत करने को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है, जिसको […]

दो दिनों में दो रूट चार्ट तय करने के खिलाफ लोगों ने की बैठक

अधिकारियों से मिले ग्रामीण, लेकिन नहीं हुआ फायदा
सहार : सहार में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से दो दिन के अंदर दो रूट चार्ट निर्गत करने को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है, जिसको लेकर सहार में पूरे दिन सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं प्रशासन के कड़े रवैया के विरोध में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बैठक कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी.
बैठक में ग्रामीणों ने शोभायात्रा का रूट चार्ट बदले जाने को लेकर विरोध जताते हुए प्रशासन से रूट चार्ट पहले की तरह रखने की मांग की. बैठक के बाद एक शिष्टमंडल भी प्रखंड के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से मिला. हालांकि परिवर्तित रूट चार्ट के आधार पर ही शोभायात्रा निकालने की सहमति प्रदान की गयी. अब बुधवार को यह पता चलेगा कि ग्रामीण जुलूस किस रास्ते से लेकर जायेंगे. जानकार सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पीरो डीएसपी जेपी राय की देखरेख में सहार बाजार से अवगीला, ब्लॉक होते हुए बस स्टैंड आने का रूट चार्ट निर्गत किया गया था. वहीं सोमवार को सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला द्वारा विधि-व्यवस्था को देखते हुए रूट चार्ट से अवगीला को हटा दिया गया.
इसमे केवल मुख्य सड़क पर शोभायात्रा निकालने की बात कही गयी, जिसके विरोध में रामनवमी पूजा कमेटी सदस्य विमल मौआर, संजय कुमार, गोविंद कुमार, पंकज कुमार, महेंद्र प्रसाद, गोरख पासवान, गोपाल कुमार सहित ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन के द्वारा राजनीति के तहत एक पक्षीय पहल की जा रही है जो लोकतंत्र के लिए घातक है. बैठक के बाद पांच सदस्यीय शिष्टमंडल बीडीओ दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश से इस मामले पर घंटों बातचीत किया, लेकिन प्रशासन के द्वारा विधि-व्यवस्था को देखते हुए निर्धारित रूट चार्ट पर ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी.
बाजार बंद रहने से लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
जुलूस के रूट चार्ट को लेकर उपजे विवाद के बाद सहार में पूरे दिन दुकानें बंद रहीं. दुकानें बंद रहने के कारण यात्रियों से लेकर आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रूट चार्ट को लेकर लोगों के समर्थन में सहार बाजार के दुकानदार भी उतर गये थे. काफी संख्या में दुकानदारों ने खुद ही दुकानों को बंद कर दिया. पूरे दिन सहार बाजार में विरानगी पसरी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें