Advertisement
मनेर ने जीता खुर्शीद मेमोरियल क्रिक्रेट टूर्नामेंट
कोइलवर : फजल खुर्शीद मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोइलवर हाइस्कूल के मैदान पर खेला गया. एकतरफा मुकाबले में मनेर इलेवन ने कोइलवर को हरा ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि नगर पंचायत कोइलवर अध्यक्ष सुंदरी देवी, रामस्वरूप सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, गोपाल सिंह, ऐयाज ने खिलाड़ियों से […]
कोइलवर : फजल खुर्शीद मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोइलवर हाइस्कूल के मैदान पर खेला गया. एकतरफा मुकाबले में मनेर इलेवन ने कोइलवर को हरा ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि नगर पंचायत कोइलवर अध्यक्ष सुंदरी देवी, रामस्वरूप सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, गोपाल सिंह, ऐयाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया. खिलाड़ियों से लेकर अतिथियों व दर्शकों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता के जयकारे लगाये. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मनेर की टीम ने सोलह ओवरों में 158 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए मनेर की शानदार गेंदबाजी के आगे एक-एक कर कोइलवर टीम के खिलाड़ी पवेलियन लौट गये. मनेर की घातक गेंदबाजी के आगे कोइलवर की पूरी टीम 77 रनों पर आउट हो गयी.
फाइनल मैच में मनेर की टीम के मनीष को मैच का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. वहीं, कोइलवर के कवीरहमानी को टूर्नामेंट का बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया. मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया. मौके पर रामस्वरूप यादव ने कहा कि अनुशासन, धैर्य व मेहनत से ही कोई भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. मौके पर मो ऐयाज, मो मुश्ताक, गोपाल सिंह, अरविंद सिंह, हैदर अली, आमिर, इकबाल, अलीम खान, आस्था मंटू सिंह, प्रभात व फिरोज समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
सहार : नोनाडिह ने छोटकी सिकरहट्टा को हरा कर बेंकटेश सिंह मेमोरियल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. सिकरहट्टा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी नोनाडिह की टीम दो विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया. मैच का उदुघाटन सहार मुखिया गोरख कुमार ने फीता काट कर किया. अंपायरिंग चंदन कुमार और धीरज ने किया. संचालन मंडल के अघ्यक्ष श्रवण कुमार श्रवण, सचिव विकास कुमार, मुख्य अतिथि बीआरपी अनवर हसन जमाली व गुप्तेशवर पाठक ने पुरस्कार वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement