आरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि जिले में प्रशासन की लापरवाही के कारण वर्ष 2016 के अक्तूबर, नवंबर एवं दिसंबर महीने का राष्ट्रीय खाद सुरक्षा एवं अंत्योदय योजना के तहत 17 लाख कार्डधारियों को चावल एवं गेहूं अब तक नहीं दिया गया. वहीं बाढ़ प्रभावित किसानों के बकाये मुआवजे का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.
धान की खरीदारी अभी भी शत- प्रतिशत नहीं की गयी है तथा खरीदे गये धान का भुगतान भी नहीं किया गया है. स्वामीनाथन कमीशन लागू कर 60 वर्ष से ऊपर के किसान एवं मजदूरों को प्रतिमाह 10 हजार पेंशन देने की मांग वक्ताओं ने की. वहीं दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 10 रुपये की सब्सिडी तथा पांच लाख का बीमा कराने की मांग भी वक्ताओं ने की. धरने को संबोधित करनेवालों में प्रमोद कुमार सिंह, आग्रेनंद चौधरी, प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय, कृष्णा राम, ज्योतिष कुमार, मदन मोहन सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्रीभगवान सिंह, उदयशंकर सिंह आदि थे.