दुखद. आक्रोशित लोगों ने आरा-सरैंया मार्ग को तीन जगहों पर किया जाम, बैकफुट पर रही पुलिस
Advertisement
शराब बनी हादसे की वजह, पांच घंटे चला हंगामा
दुखद. आक्रोशित लोगों ने आरा-सरैंया मार्ग को तीन जगहों पर किया जाम, बैकफुट पर रही पुलिस 20 लाख रुपये मुआवजा देने की ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी मांग आरा : शोभी-डुमरा गांव के समीप सड़क हादसे के बाद लोगों के आक्रोश का आलम यह था कि पुलिस को भी बैकफुट पर आना पड़ा. शुरुआती […]
20 लाख रुपये मुआवजा देने की ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी मांग
आरा : शोभी-डुमरा गांव के समीप सड़क हादसे के बाद लोगों के आक्रोश का आलम यह था कि पुलिस को भी बैकफुट पर आना पड़ा. शुरुआती दौर में तो लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. पांच घंटे तक आरा-सरैंया मार्ग पर लोग हंगामा करते रहे. ग्रामीणों द्वारा 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की जा रही थी. लोगों को समझाने पहुंचे मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ व सीओ मौके पर पहुंचे हुए थे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये परिजनों को दे रहे थे. ग्रामीणों व परिजनों ने पैसा लेने से इनकार कर दिया और गो बैक-गो बैक के नारे लगाने लगे.
इसके बाद स्थिति बिगड़ती देख जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के रूप में विकास कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. इस दौरान मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये की राशि दी गयी.
चाचा व चौकीदार के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी : सड़क हादसे में छात्र की मौत व अगजनी को लेकर अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मृत छात्र के चाचा अनिल कुमार के बयान पर सूमो के चालक बड़की सिंगही निवासी चंदन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दूसरी एफआइआर गांव के चौकीदार के बयान पर दो सौ से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी, सड़क जाम और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया गया है.
वरदी पहनने से पहले ही आ गयी मौत
शोभी डुमरा गांव निवासी विकास कुमार का वरदी पहनने का सपना चकनाचूर हो गया. वरदी पहनने से पहले ही मौत ने उसका दामन थाम लिया. मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल में टॉप करने वाले विकास की नौकरी बंगाल पुलिस में लग गयी थी और छह मार्च को उसकी ज्वाइनिंग लेटर आने वाली थी. इतना ही नहीं, सीआरपीएफ के लिए भी विकास का चयन हो चुका था. विकास काफी मेधावी था और बीएससी करने के बाद एसएससी की तैयारी भी कर रहा था. कोचिंग के लिए वह आरा के पांडेय कोचिंग सेंटर में प्रतिदिन आता था. इसी दौरान सोमवार को हादसे में उसकी जान चली गयी.
मिसाल कायम कर रहा था विकास
छात्र विकास की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पिता संजय कुमार मालाकार फरिदाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. चाचा अनिल कुमार गांव में रहते हैं. चाचा की मानें, तो विकास घर की नयी पीढ़ी के लिए मिसाल कायम कर रहा था. घर का बड़ा बेटा विकास नौकरी लेने के साथ छोटे भाइयों के लिए भी आदर्श बन गया था. छोटा भाई अंकित जैन स्कूल में नौवीं क्लास का छात्र है. छोटी बहन शिवानी इंटर में पढ़ाई कर रही है. बेटे की मौत की सूचना फरिदाबाद में जब संजय मालाकार को मिली, तो वे गांव के लिए निकल पड़े. वहीं, मां की हालत काफी खराब हो गयी है. मां संजू देवी बेटे की मौत का सदमा बरदाश्त नहीं कर पा रही हैं. वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं.
चालक को अस्पताल ले जाते ग्रामीण.
मृतक के चाचा ने कहा, शराब के कारण गयी भतीजे की जान : मृतक के चाचा अनिल कुमार ने पुलिस प्रशासन के समक्ष कहा कि हादसे की वजह शराब थी. जिस गाड़ी से हादसा हुआ है, उसमें चार बोतल शराब रखी थी व चालक ने शराब पी रखी थी. ग्रामीणों का कहना है कि सूमो अनियंत्रित थी व चालक नशे में था.
तीन जगहों पर लोगों ने जाम की सड़क
नाराज ग्रामीणों ने तीन जगहों पर सड़क जाम कर आने-जाने वाले वाहनों पर अपना गुस्सा निकाला. लोगों के आक्रोश के कारण वाहनचालक भी अपनी गाड़ियों को खड़ी कर दे रहे थे. सबसे पहले गांव के समीप लोगों ने सड़क जाम किया. इसके बाद गांगी पुल और फिर गोरैयां मठिया के समीप भी रोड जाम कर दिया.
इससे आरा-सरैंया मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही. गांगी पर भी जाम का नजारा देखने को मिला.
साइकिल सवार की मौत के बाद भी ग्रामीणों ने दिखायी मानवता
एक तरफ जहां विकास की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश था, वहीं दूसरी तरफ लोगों ने मानवता का परिचय दिया. घटना को अंजाम देने वाले सूमो के ड्राइवर बड़की सिंगही निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र चंदन सिंह को ग्रामीणों ने ही अस्पताल भेजवाने में सहयोग किया. साइकिल सवार विकास को रौंदने के बाद सूमो चालक पेड़ से टकरा गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गाड़ी में ही वह कराह रहा था, तो गांव के लोगों ने उसे निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजने का काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement