चरपोखरी : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थाने के सेमरांव गांव के काली मंदिर के समीप टेंपो व ऑल्टो कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. इन घायलों में पटना पीएमसीएच में कार्यरत चिकित्सक डॉ आरएन शर्मा सहित तीन लोग शामिल हैं. पीएमसीएच के डॉक्टर सासाराम के रहने वाले हैं और अपने गांव जा रहे थे. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और थोड़ी देर के लिए आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और घायलों को पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया.
इनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार आरा से सासाराम की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से टेंपो आरा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सेमरांव गांव के काली मंदिर के समीप टेंपोचालक ने अनियंत्रित होकर सासाराम की ओर जा रही ऑल्टो कार में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, कार में सवार डॉ आरएन शर्मा भी घायल हो गये.
इस संबंध में बताया जाता है कि टेंपो में सवार युवक रोहतास जिले के खिरिआंव गांव निवासी शिवराती सिंह का पुत्र देवपूजन सिंह एवं इसी गांव के दूसरा युवक भुनेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव का पुत्र दिलीप कुमार श्रीवास्तव है. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों लोगों को जख्मी हालत में पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल देवपूजन सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया.