आरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी का माहौल गुरुवार को उस समय कायम हो गया, जब अपने परिजन का इलाज कराने आयी महिला की मासूम बच्ची गायब हो गयी. काउंटर पर पुर्जी कटाने के दौरान जब बच्ची गायब हुई, तो सदर अस्पताल के गार्ड और पुर्जी काटने वाले काउंटर पर बैठे कर्मी पर आरोप लगाते हुए महिला चिल्लाने लगी. इससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. महिला द्वारा लगाये गये आरोप के बाद अस्पताल के गार्ड व काउंटर पर बैठे कर्मचारी की हालत खराब होने लगी.
इधर, महिला अपनी बच्ची की खोजबीन में दौड़ लगाने लगी, तो करीब एक घंटा खोजबीन के बाद अस्पताल परिसर के सर्जिकल वार्ड की तरफ बच्ची रोती नजर आयी. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर कृष्णगढ़ थाने के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी प्रिया देवी अपने परिजन का इलाज कराने सदर अस्पताल आयी थी.
इमरजेंसी में पुर्जी कटाने के दौरान उनकी ढाई साल की बच्ची अनुप्रिया गायब हो गयी. बस क्या था अपनी बेटी अनुप्रिया को न देख मां प्रीति के होश उड़ गये. उसने इमरजेंसी में बगल में खड़े गार्ड तथा पुर्जी काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर बच्ची गायब करने का आरोप लगाने लगी. बाद में अनुप्रिया सर्जिकल वार्ड के सामने रोती हुई मिली.