13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 मरीजों को मिला लाभ

आरा : मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से जिले के कई मरीजों को लाभ मिला है. इस कारण उन्हें अपने बीमारी का इलाज कराने में काफी सुविधा हुई है. वर्ष 2014 में गठित इस कोष से गरीब मरीजों को असाध्य बीमारियों की चिकित्सा के लिए नियत धनराशि दी जाती है. प्रारंभिक पूंजी पांच करोड़ से शुरू […]

आरा : मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से जिले के कई मरीजों को लाभ मिला है. इस कारण उन्हें अपने बीमारी का इलाज कराने में काफी सुविधा हुई है. वर्ष 2014 में गठित इस कोष से गरीब मरीजों को असाध्य बीमारियों की चिकित्सा के लिए नियत धनराशि दी जाती है. प्रारंभिक पूंजी पांच करोड़ से शुरू हुए सहायता कोष से जिले के कई दर्जन लोगों को अब तक सहायता दी जा चुकी है.

इस कोष से असाध्य रोग से ग्रसित उन रोगियों को सहायता दी जाती है, जिनकी प्रति वर्ष वार्षिक आमदनी एक लाख रुपये से कम होती है. कैंसर, हृदय रोग, एड्स, स्पाइनल सर्जरी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित अन्य असाध्य बीमारियों में भी मरीजों को अनुदान देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है. इसके तहत मरीज जिस अस्पताल में इलाज कराते हैं, अनुदान की राशि उसी अस्पताल को चेक द्वारा भेजने की व्यवस्था है. जिले के विधायकों, सांसद तथा प्रशासनिक स्तर पर मरीजों को अनुदान की राशि के लिए अनुशंसा की जाती है.

इन मरीजों को दी गयी है अनुदान की राशि : आरा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिंदेश्वरी उपाध्याय की पत्नी रीना देवी को कैंसर की इलाज के लिए 60 हजार, कृष्णागढ़ के बलुआ ग्राम निवासी स्व ब्रजबिहारी ततवा की पत्नी सुमित्रा देवी को कैंसर के इलाज के लिए 80 हजार, आयर थाने के आयर निवासी स्व प्रमोद कुमार की पत्नी उषा देवी को कैंसर के इलाज के लिए 60 हजार की राशि, जगदीशपुर के गणपत टोला निवासी सुरेंद्र पाल की पत्नी फुलवासो देवी को कैंसर की इलाज के लिए ही 60 हजार रुपये, बड़हरा थाने के केशोपुर निवासी पवन सिंह यादव की पत्नी राजमुनी देवी के कैंसर के इलाज के लिए 50 हजार रुपये,
उदवंतनगर प्रखंड के कारीसाथ निवासी राम बिलास सिंह के पुत्र मनजी सिंह को कैंसर के इलाज के लिए ही 60 हजार रुपये, चांदी थाने के जोगता निवासी उमा शंकर सिंह की पत्नी कविता देवी को किडनी के इलाज के लिए 50 हजार रुपये, नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी विजय बहादुर सिंह की पत्नी बच्ची देवी को हृदय रोग के इलाज के लिए एक लाख 25 हजार रुपये, महाजन टोली नंबर एक निवासी तुलसीदास केसरी की पत्नी कुसुम देवी को हृदय रोग के लिए ही एक लाख 25 हजार, जगदीशपुर के कोढ़ना गांव निवासी राम इकबाल सिंह के पुत्र रामानंद सिंह को हृदय रोग के लिए एक लाख 25 हजार, बड़हरा थाना के कोल्हरामपुर निवासी कामाख्या ठाकुर की पुत्री मधु कुमारी को कैंसर रोग के लिए 60 हजार रुपये, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा निवासी विद्यानंद राय की पत्नी भगवंती देवी को हृदय रोग के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, महाराजा हाता के राम बिलास सहाय के पुत्र अनिल कुमार को कैंसर के लिए 80 हजार रुपये,
शाहपुर थाना क्षेत्र के देवमल निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र उदय प्रताप सिंह को गुरदा प्रत्यारोपण के लिए दो लाख 50 हजार रुपये, आरा नवादा के हरि नारायण सिंह की पत्नी स्नेहलता को कैंसर रोग के लिए 60 हजार रुपये, शाहपुर के स्व. राम नारायण प्रसाद के पुत्र बरमेश्वर नाथ को कैंसर के लिए 60 हजार रुपये, नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी निवासी स्व. रामेश्वर पांडेय की पत्नी विमल कुंवर को कैंसर रोग के लिए 60 हजार रुपये, चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा निवासी तेतर राम के पुत्र राज किशोर राम को कैंसर की इलाज के लिए 80 हजार रुपये, कृष्णागढ के सिन्हा निवासी कृष्णा यादव के पुत्र गिरिजानंद यादव को हृदय रोग के इलाज के लिए 50 हजार रुपये,
सहार थाना के बरूही निवासी स्व. राम बिलास पासवान के पुत्र राम इकबाल पासवान को कैंसर रोग के लिए 60 हजार रुपये, शाहपुर के सरना निवासी महादेव प्रसाद के पुत्र दीनानाथ प्रसाद को कैंसर के इलाज के लिए 80 हजार रुपये, संदेश थाने के नसरतपुर निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र रोहित कुमार को कैंसर की सर्जरी के लिए 50 हजार रुपये, चरपोखरी थाने के पसौर निवासी स्व सुरेश पासवान के पुत्र ददन प्रसाद को हृदय रोग के लिए एक लाख 25 हजार रुपये, नगर के दुध कटोरा निवासी भोला खान के पुत्र शमशाद खान को स्पाइनल सर्जरी के लिए एक लाख 50 हजार रुपये, बड़हरा के छपरापर निवासी बंशीधर प्रसाद के पुत्र दहारू प्रसाद को कैंसर के इलाज के लिए 60 हजार रुपये, बड़हरा के केशोपुर निवासी पवन सिंह यादव की पत्नी राजमुनी देवी को कैंसर रोग के लिए 60 हजार रुपये,
बाबू बाजार के रमता प्रसाद के पुत्र नवनीत कुमार को कैंसर के लिए 60 हजार रुपये, सिकरहटा थाने के कुरमुरी निवासी रजनीकांत सिंह की पत्नी मालती देवी को कैंसर रोग के लिए 60 हजार रुपये, तियर थाना क्षेत्र के तियर निवासी विजय कुमार सिंह की पत्नी राधिका देवी को कैँसर के लिए 15 हजार रुपये, संदेश के प्रतापपुर निवासी स्व रामसुभग प्रसाद के पुत्र ओम प्रकाश गुप्त को हृदय रोग के लिए एक लाख 25 हजार रुपये की राशि दी गयी है. इसके साथ अन्य कई मरीजों को भी राशि दी गयी है.
इन रोगों के लिए मिलती है सहायता राशि
शल्य चिकित्सा सहित एवं शल्य चिकित्सा रहित कैंसर, हृदय रोग के विभिन्न श्रेणियों, एड्स तथा बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित अन्य असाध्य रोगों के लिए भी निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा विचार के बाद राशि प्रदान की जाती है.
बिहार के अस्पतालों तथा बाहर के अस्पतालों के लिए अलग-अलग निर्धारित है राशि
इन असाध्य रोगों के लिए बिहार के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए अलग राशि निर्धारित है, वहीं बाहर के अस्पतालों में इलाज के लिए अलग राशि निर्धारित है. बिहार के अस्पतालों में इलाज के लिए जहां कम राशि दी जाती है, वहीं बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए अधिक राशि दी जाती है.
कैंसर, हृदय रोग, एड्स सहित अन्य बीमारियों के लिए दी जाती है सहायता राशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें