पीरो : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम जारी है. इसके तहत लोक शिक्षा समिति के जिलास्तरीय कला जत्था द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जा रहा है़ कला जत्था में शामिल नर्मदेश्वर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, निशि कुमारी, इंशु कुमारी, अंजू कुमारी, अमरेश, प्रीति सहित अन्य कलाकारों ने मंगलवार को तरारी प्रखंड के कुरमुरी सहित आसपास के दूसरे गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटकों एवं गीत-संगीत के द्वारा लोगों को मद्य पान से होने वाली आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक क्षति के प्रति अागाह किया.
नशामुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए गांव-गांव में किया जा रहा कार्यक्रम
पीरो : मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम जारी है. इसके तहत लोक शिक्षा समिति के जिलास्तरीय कला जत्था द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जा रहा है़ कला जत्था में शामिल नर्मदेश्वर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, निशि […]
कुरमुरी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित नुक्कड़ नाटक के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मालती कुमारी, लोक शिक्षा केंद्र के वरीय प्रेरक ओमप्रकाश,अशोक कुमार, प्रभावती कुमारी, निरंजन कुमार, राम प्रवेश राय, दिल मोहन कुमार आदि शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement