आक्रोश. जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे मरीज के परिजन के साथ बहस के बाद हंगामा
रोड़ेबाजी में एक गार्ड का सिर फूटा
हंगामे के दौरान घायल गार्डों व कर्मी का किया गया इलाज
पुलिस के पहुंचने के बाद नियंत्रण में आयी सदर अस्पताल की स्थिति
आरा : जांच रिपोर्ट लेने के विवाद में सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह जम कर बवाल मचा. मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में रोड़ेबाजी कर दी, जिससे अस्पताल के दो गार्ड व पैथोलॉजी विभाग का एक कर्मी जख्मी हो गया. इसमें एक गार्ड का सिर फूट गया है. अस्पताल के कई शीशे भी चकनाचूर हो गये. रोड़ेबाजी के कारण अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस के पहुंचने के काफी देर बाद स्थिति नियंत्रित हुई. घटना में जोकहरी के रहनेवाले जांच विभाग के कर्मी सुरेंद्र सिंह और गार्ड साजन कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
गार्ड का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जबकि अस्पताल कर्मी को प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ओपीडी में इलाज कराने वाले एक परिजन सुबह में जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल स्थित पैथोलॉजी विभाग में गये हुए थे. रिपोर्ट लेने के दौरान विलंब होने पर कर्मी के साथ बकझक शुरू हुई. इसके बाद हाथापाई होने लगी. सुरक्षा गार्ड जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो मरीज के परिजन उनसे भी उलझ गये. इसके बाद कुछ और लोग जुट गये और हंगामा करते हुए रोड़ेबाजी करने लगे. इसके बाद अस्पताल में भगदड़ मच गयी.