Advertisement
कतरनी चूड़े की बिखर रही खुशबू
संक्रांति. देर शाम तक चूड़ा-दही व खिचड़ी के सामान की हुई खरीदारी आरा : मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर जिले भर में लोग तैयारी में जुटे रहे. बाजार में शुक्रवार को काफी चहल-पहल रही. बाजार मकर संक्रांति के समान से सजे हुए थे, तो खरीदारों से दुकानें पटी हुई थीं. पूरे बाजार में काफी […]
संक्रांति. देर शाम तक चूड़ा-दही व खिचड़ी के सामान की हुई खरीदारी
आरा : मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर जिले भर में लोग तैयारी में जुटे रहे. बाजार में शुक्रवार को काफी चहल-पहल रही. बाजार मकर संक्रांति के समान से सजे हुए थे, तो खरीदारों से दुकानें पटी हुई थीं.
पूरे बाजार में काफी भीड़ थी. दोपहर में तो भीड़ का आलम यह था कि पैदल चलने में भी लोगों को सोचना पड़ रहा था. शहर के प्रमुख बाजार कतरनी चूड़ा व गुड़ की सोंधी खुशबू से महक उठे हैं. चूड़ा, गुड़, तिलकुट, तिल का लड्डू, तिलवा, गजक व तिल आदि सामान के साथ सब्जियों की भी दुकानें सजी हुई थीं. चूड़ा दही और खिचड़ी के आइटम जुटाने में पूरे दिन लोग खरीदारी करते रहे. बाजार में खरीदारों को देखते हुए अलग- अलग तरह के चूड़ा और तिलकुट मंगाये गये थे. तिलकुट 100 से लेकर 350 रुपये किलो तक बिक रहे थे. वहीं, चूड़ा 30 रुपये से लेकर 80 रुपये तक बिके. वहीं, पतंगबाजी के शौकीन लोगों ने भी तैयारी की है. वहीं, कई लोगों द्वारा गंगा स्नान की भी तैयारी की गयी है. जिले के मौजमपुर, सिन्हा, विंदगांवा संगम घाट, बखोरापुर, नेकनाम टोला, महुली सहित कई घाटों पर मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के लिए लोगों का जमावड़ा लगता है. साथ ही मकर संक्रांति को देखते हुए मंदिरों में भी पूजा-पाठ की व्यवस्था की गयी है.
गोभी व मटर का बढ़ गया रेट, गुड़ ने भी दिखाया रंग : मकर संक्रांति को लेकर गोभी व मटर का रेट बढ़ गया है, वहीं गुड़ ने भी अपना रंग दिखा दिया. चूड़ा-दही के साथ आलू-गोभी व मटर की सब्जी और खिचड़ी में भी इसका प्रयोग होने से रेट बढ़ गया है. आम दिनों की तुलना में फूलगोभी बाजार में 10 से 15 रुपये अधिक कीमत पर मिल रहा था. दो दिन पूर्व तक 20 रुपये में डेढ़ किलो मिलनेवाला मटर 20 रुपये में एक किलो भी नहीं मिल रहा था.
सब्जी के दाम बढ़ने के बाद भी लोगों ने खरीदारी में कोई कमी नहीं की. गोला मंडी के गुड़ विक्रेता अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले साल की तुलना में कीमत तो बढ़ी है, लेकिन खरीदार कम नहीं है. उन्होंने बताया कि गीला गुड़ 40 रुपये किलो और चकरी व ढेला गुड़ 50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है.
इन गंगा घाटों पर स्नान के लिए जुटेगी भीड़
मौजमपुर, सिन्हा, विंदगांवा संगम घाट, बखोरापुर, नेकनाम टोला, महुली, बबुरा, एकौना.
सामान की कीमत
चूड़ा 30 से 80 रुपये किलो
तिलकुट100 से 350 रुपये किलो
गुड़40 से 60 रुपये किलो
तिल काला80 से 140 रुपये किलो
तिल लड्डू 100 से 180 रुपये किलो
गजक80 से 200 रुपये किलो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement