Advertisement
जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
तैयारी. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बनायी गयी कार्य योजना अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक आरा : अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह व समारोहपूर्वक मनाने को लेकर बैठक की गयी. उपस्थित पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को […]
तैयारी. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बनायी गयी कार्य योजना
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक
आरा : अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह व समारोहपूर्वक मनाने को लेकर बैठक की गयी. उपस्थित पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों से अनुरोध किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को उत्साह के वातावरण में मनाएं तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक रमना मैदान में आयोजित किया जायेगा. झंडोत्तोलन सुबह नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा.
प्रात: में प्रभातफेरी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूली बच्चे, बुद्धिजीवी, शिक्षक व संभ्रांत नागरिक भाग लेंगे. प्रभातफेरी रमना मैदान से होते हुए जज कोठी, केजी रोड, बालिका उच्च विद्यालय, कृषि भवन, पकड़ी चौक होते हुए पुन: रमना मैदान में पहुंच कर समाप्त होगी. प्रभातफेरी के समय यातायात को नियंत्रित करने तथा एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निदेश यातायात प्रभारी तथा सिविल सर्जन को दिया गया. बैठक में एसडीओ नवदीप शुक्ला, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नजर हुसैन, प्रभारी पदाधिकारी जिला समान्य शाखा अरुणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा, डीइओ सुल्तान अहमद, प्रो कमलानंद सिंह, प्रो रणविजय कुमार, भास्कर मिश्रा, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ प्रतीक सहित अन्य पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.
राजकीय बालिका स्कूल की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी राष्ट्रीय गान : झंडोत्तोलन के बाद राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की जायेगी. इसकी सफलता के लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा को निदेश दिया गया. गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण झांकी होगा. इसके सफल आयोजन के लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी है, जिसमें डीटीओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीइओ व डीएओ को शामिल किया गया है.
पूरे दिन आयोजित होंगे कार्यक्रम : गणतंत्र दिवस पर आकर्षक परेड जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर व जूनियर डिविजन, स्काउट व गाइड, एमएमपी द्वारा किया जायेगा. झंडोत्तोलन के पश्चात दो बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन महाराजा कॉलेज में किया जायेगा. चार से 4.30 तक आकर्षक हॉर्स शो का आयोजन एमएमपी ग्राउंड में किया जायेगा. संध्या पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभागार में किया जायेगा. महिलाओं का म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया जायेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी है, जिसमें नगर आयुक्त, एसडीओ, डीइओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अधिवक्ता डी राजन, प्रो कमलानंद सिंह, प्रो रण विजय कुमार, सतीश मुन्ना इत्यादि को शामिल किया गया है.
एसडीओ व एसडीपीओ को विधि व्यवस्था का जिम्मा
गणतंत्र दिवस समारोह में विधि व्यवस्था के लिए एसडीओ नवदीप शुक्ला तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को निदेशित किया गया है. गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक रमना मैदान की साफ-सफाई तथा सजावट के लिए आरा नगर निगम को निदेशित किया गया है.
माध्यमिक परीक्षा के टॉपर सम्मानित होंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में माध्यमिक परीक्षा-2016 में अधिकतम अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया जाये. इस कार्य के लिए डीइओ को निदेश दिया गया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों की सूची तैयार करें.
इन विभागों की निकाली जायेगी झांकी
आइसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक वाणिकी, महादलित मिशन, उत्पाद व मद्य निषेध, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सुधा डेयरी, कल्याण विभाग, नगर निगम, निर्वाचन विभाग द्वारा झांकी निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement