रणक्षेत्र बना महात्मा गांधी काॅलेज
Advertisement
दो पक्षों के बीच विवाद के बाद घटनास्थल पर जुटी पुलिस और लोगों की भीड़.
रणक्षेत्र बना महात्मा गांधी काॅलेज पीरो : अनुमंडल मुख्यालय से सटे महात्मा गांधी काॅलेज लहराबाद में वर्चस्व को लेकर शिक्षकों व कर्मियों के दो अलग अलग गुटों के बीच चले आ रहे विवाद ने मंगलवार को मारपीट का रूप ले लिया. घटना में एक गुट की एक महिला कर्मी समेत करीब आधा दर्जन लोग जख्मी […]
पीरो : अनुमंडल मुख्यालय से सटे महात्मा गांधी काॅलेज लहराबाद में वर्चस्व को लेकर शिक्षकों व कर्मियों के दो अलग अलग गुटों के बीच चले आ रहे विवाद ने मंगलवार को मारपीट का रूप ले लिया. घटना में एक गुट की एक महिला कर्मी समेत करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये़ इस दौरान काॅलेज परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने माहौल को किसी प्रकार नियंत्रित किया़ घटना के संबंध में बताया गया कि महाविद्यालय में एक गुट इंटर व डिग्री इकाई एक साथ प्राचार्य हृदयानंद सिंह के अधीन संचालित होने व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक)
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जारी रौल कोड (13015) एवं पासवर्ड हृदयानंद सिंह के नाम पर होने का दावा कर रहा है, जबकि दूसरा गुट इंटर इकाई को डिग्री इकाई से अलग बताते हुए सत्यनारायण सिंह के नाम पर इंटरमीडिएट का रौल कोड एंव पासवर्ड जारी होने का दावा जता रहा है़ मंगलवार को दूसरे गुट के लोग रौल कोड 13015 का उपयोग कर छात्र-छात्राओं से परीक्षा फाॅर्म स्वीकार कर रहे थे, तभी दूसरे गुट के लोगों ने रौल कोड पर अपना दावा जताते हुए इसका विरोध किया़ इस कारण शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया़ काॅलेज परिसर में हुई इस मारपीट की घटना में एक गुट की महिला काॅलेज कर्मी अनिता देवी के अलावा राम केवल सिंह, अनिल सिंह, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, जंग बहादुर सिंह, अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना सिंह एंव तालकेश्वर राम जख्मी हो गये़ वहीं, पुलिस ने प्राचार्य हृदयानंद िसंह, सत्यनारायण सिंह व कलर्क संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पहुंची तब मामला हुआ शांत : काॅलेज परिसर में मारपीट की सूचना मिलते ही प्रभारी एसडीएम शैलेश चौधरी, एएसपी नक्सल अभियान मो साजिद, डीएसपी जेपी राय, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित आला अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब जाकर कर मामला किसी प्रकार शांत हुआ़ इस मामले में एक पक्ष की ओर से पीरो थाने में लिखित आवेदन दिया गया है़ हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज किये जाने की सूचना नहीं है.
शिक्षकों व कर्मियों में जम कर हुई मारपीट
महिला कर्मी सहित छह जख्मी, तीन गिरफ्तार
इंटरमीडिएट परीक्षा का फाॅर्म भरवाने को लेकर भिड़े दोनों गुट
कॉलेज में मची रही अफरातफरी, स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
काफी दिनों से चला आ रहा है विवाद
महात्मा गांधी काॅलेज में वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है़ इसको ले पहले भी कई बार दोनों गुट आमने-सामने आ चुके हैं. अपने-अपने दावे को सही ठहराते हुए दोनों पक्ष विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं, लेकिन मंगलवार को इस विवाद ने खुले तौर पर मारपीट का रूप ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement