सासाराम : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव स्थित सासाराम चौसापथ पर बालू लदे ट्रकों से रंगदारी वसूलते एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि रात में इस रोड से बालू लदे ट्रक पार करते हैं. इससे मुरादाबाद में हमेशा जाम लगा रहता है. स्थानीय युवक इसका फायदा उठा कर ट्रक चालकों से जबरदस्ती रुपये वसूलते हैं. इसकी जानकारी मिलने पर बालू लदे ट्रकों पर पुलिस के जवानों को सादे लिबास में बैठाया गया था.
जैसे ही ट्रक मुरादबाद की तरफ पहुंची. एक युवक ने ट्रक चालक से गालीगलौज करते हुए पैसे की मांग की. उसी वक्त ट्रक में सवार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम शाहिद कुरैशी है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विगत दो माह से वह ट्रकों से आठ सौ से एक हजार रुपये तक वसूल रहा था. विदित हो कि बुधवार को भी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इसी तरह जाल बिछा कर दो युवकों को वसूली करते वक्त गिरफ्तार किया था.