Advertisement
जिले के क्रय केंद्रों पर कैशलेस होगी धान की खरीद
आरा : भोजपुर जिले में इस बार धान की खरीदारी कैशलेस व्यवस्था के तहत की जायेगी. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम सह धान अधिप्राप्ति को लेकर आयोजित बैठक में इस पर फैसला लिया गया. मुख्य अतिथि डीएम डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भोजपुर जिला देश का पहला कैशलेस धान खरीदारी करने […]
आरा : भोजपुर जिले में इस बार धान की खरीदारी कैशलेस व्यवस्था के तहत की जायेगी. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम सह धान अधिप्राप्ति को लेकर आयोजित बैठक में इस पर फैसला लिया गया. मुख्य अतिथि डीएम डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि भोजपुर जिला देश का पहला कैशलेस धान खरीदारी करने वाला जिला बनेगा. कैशलेस ट्रांजेक्शन के संबंध में हो रहे भ्रम की स्थिति के संबंध में डीएम ने बताया कि जैसे-जैसे लोग मोबाइल के उपयोग के प्रति जागरूक एवं शिक्षित हुए हैं, ठीक उसी प्रकार नयी तकनीक के उपयोग से हर कार्य आसान होंगे. नाबार्ड के सहयोग से सभी समितियों में माइक्रो एटीएम लगाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने की.
बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित किसानों व पैक्स अध्यक्षों को बताया गया. एटीएम, माइक्रो एटीएम व मोबाइल वैलेट की जानकारी दी गयी. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने समितियों को दिये गये साख सीमा का रोटेशन सुनिश्चित करवाने तथा राज्य खाद्य निगम द्वारा सीएमआर उठाव में हो रहे विलंब की अवधी न्यूनतम किये जाने के हो रहे प्रयासों की चर्चा की. पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने धान अधिप्राप्ति में समिति की हो रही कठिनाइयों और भुगतान में परेशानी से डीएम को अवगत कराया. स्वागत बैंक के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार व संचालन कुमार राजीव रंजन ने किया. मौके पर सदस्य केशव प्रसाद सिंह, जनार्दन राय, वीरेंद्र प्रसाद, दीनदयाल पाल सहित सभी निदेशक उपस्थित थे.
समितियों में लगाये जायेंगे कंप्यूटर
बैठक में जिले के 228 पैक्सों के अध्यक्ष शामिल हुए. पैक्स अध्यक्षों द्वारा भी अपनी समस्याओं को रखा गया. मौके पर राज्य अनुश्रवण पदाधिकारी मुकूल कुमार सिन्हा ने समितियों में निबंधन एवं धान खरीदारी कार्य में अन्य प्रविष्टियों को किये जाने के संबंध में कंप्यूटर स्थापित करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर समिति में कंप्यूटर होगा और उसी के माध्यम से हर तरह का कार्य निष्पादित किया जायेगा. जल्द ही यह व्यवस्था हर जगह लागू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement