आरा/कोईलवर/पीरो/चरपोखरी : सूबे के मुखिया के स्वागत में खड़े लोग समर्थकों को उस वक्त निराशा हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला बगैर रूके भोजपुर की सीमा से निकल गया. कोईलवर में प्रवेश सीमा पर सीएम का काफिला चंद मिनट के लिए रूका जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सासाराम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कोईलवर से लेकर पीरो तक जगह- जगह समर्थक व कार्यकर्ता फुल- माला के साथ खड़े थे.
काफिले के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए निकल गये.सासाराम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला देर शाम 7 :20 मिनट पर भोजपुर के प्रवेश द्वार कोईलवर पुल पर पंहुचा. इस दौरान जहां जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर कार्यकर्त्ता शाम से अपने मुख्यमन्त्री के इंतजार में पलके बिछाये खड़े थे मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचते ही कार्यकर्ताओ ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये.
मुख्यमन्त्री के कोईलवर पहुचते ही कार्यकर्त्ताओ ने फूल माला से लाद दिया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, त्रिवेणी सिंह,नगर पंचायत उपध्यक्ष राजकुमार, पार्षद शिवकुमार सिकु, अजित चंद्रवंशी, राजकुमार सिंह, सुशिल कुस्वाहा, भोला गोंड समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.