11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े रहे समर्थक

आरा/कोईलवर/पीरो/चरपोखरी : सूबे के मुखिया के स्वागत में खड़े लोग समर्थकों को उस वक्त निराशा हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला बगैर रूके भोजपुर की सीमा से निकल गया. कोईलवर में प्रवेश सीमा पर सीएम का काफिला चंद मिनट के लिए रूका जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सासाराम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत […]

आरा/कोईलवर/पीरो/चरपोखरी : सूबे के मुखिया के स्वागत में खड़े लोग समर्थकों को उस वक्त निराशा हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला बगैर रूके भोजपुर की सीमा से निकल गया. कोईलवर में प्रवेश सीमा पर सीएम का काफिला चंद मिनट के लिए रूका जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सासाराम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कोईलवर से लेकर पीरो तक जगह- जगह समर्थक व कार्यकर्ता फुल- माला के साथ खड़े थे.

काफिले के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए निकल गये.सासाराम जाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला देर शाम 7 :20 मिनट पर भोजपुर के प्रवेश द्वार कोईलवर पुल पर पंहुचा. इस दौरान जहां जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर कार्यकर्त्ता शाम से अपने मुख्यमन्त्री के इंतजार में पलके बिछाये खड़े थे मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचते ही कार्यकर्ताओ ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये.

मुख्यमन्त्री के कोईलवर पहुचते ही कार्यकर्त्ताओ ने फूल माला से लाद दिया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, त्रिवेणी सिंह,नगर पंचायत उपध्यक्ष राजकुमार, पार्षद शिवकुमार सिकु, अजित चंद्रवंशी, राजकुमार सिंह, सुशिल कुस्वाहा, भोला गोंड समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

उपस्तिथ थे. इसके अलावा शहर में भी कई जगहों पर कार्यकर्ता जुटे थे. पीरो, गड़हनी, चरपोखरी सहित कई जगहों पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था लेकिन सीएम हाथ हिलाते हुए निकल गये.
50 जगहों पर तैनात किये गये थे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी : मुख्यमंत्री के सासाराम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर सडक मार्ग के माध्यम से कोईलवर, आरा होते हुए सासाराम जाने की सम्भावना को देखते हुए जिला प्रशासन, भोजपुर भी सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया था. विशेषकर कोईलवर पुल, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, आरा बस स्टैन्ड, गडहनी बाजार, पीरो बाजार इत्यादि स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी. साथ ही आगमन एवं प्रस्थान के अवसर पर दो रूट लाईन की व्यवस्था की गयी थी. लगभग 50 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियेां की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें