Advertisement
एक माह से बिहिया स्टेशन पर जलापूर्ति ठप
दो चापाकलों के भरोसे हैं हजारों रेलयात्री बिहिया: दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर गत एक माह से भी अधिक समय से पेयजलापूर्ति के लिए रोजाना रेलयात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. राजस्व प्राप्ति के मामले में बेहतर स्टेशन होने के बावजूद तीन प्लेटफार्मों वाले इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं […]
दो चापाकलों के भरोसे हैं हजारों रेलयात्री
बिहिया: दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर गत एक माह से भी अधिक समय से पेयजलापूर्ति के लिए रोजाना रेलयात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. राजस्व प्राप्ति के मामले में बेहतर स्टेशन होने के बावजूद तीन प्लेटफार्मों वाले इस स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं काफी खस्ताहाल में हैं. मालूम हो कि बिहिया रेलवे स्टेशन पर कई मेल व एक्सप्रेस का ठहराव है, जिससे प्रत्येक दिन लगभग चार हजार लोग यात्रा करते हैं. परंतु पेयजलापूर्ति, शौचालय व साफ-सफाई के अभाव में लोग परेशानी झेलने को विवश हैं.
पानी के लिए परेशान रहते हैं यात्री : बिहिया रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से ही पानी की टंकी है. टंकी से स्टेशन पर पेयजलापूर्ति के लिए लगाये गये बोरिंग का मोटर गत सात नवंबर को ही जल गया. बताया जाता है कि मोटर को बनवाया गया, पर स्टेशन पर पानी सप्लाइ चालू नहीं हो पायी. वहीं स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कुल आठ नल पोस्ट बनाये गये हैं, जिनमें महज तीन ही चालू स्थिति में हैं.
स्टेशन के तीन प्लेटफार्मों के यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए वर्तमान में चार चापाकलों में से महज दो चापाकल ही अस्तित्व में हैं, जबकि दो चापाकल कई माह से खराब पड़े हैं. स्थिति यह है कि स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ, जीआरपी व रेलकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement