Advertisement
क्लास में जगह कम, तो सड़क पर विरोध
स्कूल प्रशासन के खिलाफ की गयी नारेबाजी दो घंटे तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार आरा/अगिआंव : शिक्षकों की मनमानी व सुविधाओं के लिए शुक्रवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय के बच्चे सड़क पर उतर आये. छात्रों ने आरा-सहार मार्ग को जाम कर दिया. छात्र स्कूल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. […]
स्कूल प्रशासन के खिलाफ की गयी नारेबाजी
दो घंटे तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार
आरा/अगिआंव : शिक्षकों की मनमानी व सुविधाओं के लिए शुक्रवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय के बच्चे सड़क पर उतर आये. छात्रों ने आरा-सहार मार्ग को जाम कर दिया. छात्र स्कूल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. लगभग दो घंटे तक जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थीं. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ व गड़हनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. पुलिस प्रशासन और कुछ स्थानीय नेताओं के प्रयास के बाद छात्र शांत हुए, तब जाकर सड़क जाम हटा और आवागमन बहाल हुआ.
सड़क जाम की वजह से कई लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी.
अरवल जानेवालों को भी झेलनी पड़ी परेशानी : आरा-सहार मार्ग जाम रहने के कारण अरवल जानेवाले लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अरवल के लिए जानेवाले दर्जनों वाहन जाम में फंसे हुए थे. बता दें कि सहार से पुल के सहारे लोग अरवल जाने के लिए आते हैं. दो घंटे तक जाम के कारण लोग काफी हलकान रहे. ठंड में भी लोग गाड़ियों से बाहर निकल कर जाम हटने का इंतजार कर रहे थे.
आरा/अगिआंव : जानकारी के अनुसार स्कूल में बच्चों को बैठने की भी व्यवस्था नहीं है और न ही शौचालय है. इन्हीं सब मांगों को लेकर छात्र आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर आये. छात्रों का कहना है विद्यालय में बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था नहीं है. करीब दो महीने से मध्याह्न भोजन बंद है. साथ ही पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि भी अब तक नहीं मिली है.
छात्रों ने कहा कि कभी शिक्षक समय पर नहीं आते हैं, जिससे घंटी खाली जाती है. क्लास भी कम ही चलता है, जिससे आधे बच्चे लंच के बाद घर चले आते हैं. इन कारणों से छात्रों में नाराजगी व्याप्त थी. मौके पर मौजूद माले नेता मनोज मंजिल और राजद युवा नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि व्यवस्था में सुधार होना चाहिए. बच्चों की मांग जायज है. अगिआंव प्रखंड के बीडीओ सन्नी सौरभ ने बच्चों की समस्याओं को सुना और तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने बताया कि छात्रों की जो समस्याएं हैं, उनको जल्द दूर कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement