आरा/उदवंतनगर : सड़क पर गिरे पेड़ की टहनी से सोमवार को एक ऑटो टकरा गया, जिसमें ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. हादसा आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर एकौना पावर ग्रिड के समीप हुआ. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के कारण कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम भी लग गया. बताया जा रहा है कि पवना से आधा दर्जन लोग सवार होकर ऑटो से आरा आ रहे थे. इसी बीच कुहासे के कारण सड़क पर गिरे पेड़ की टहनी पर ऑटो चालक की नजर नहीं पड़ी और ऑटो पेड़ की टहनी से टकरा गया
और सड़क किनारे पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसकी सूचना पाकर उदवंतनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. घायलों में पवना के संतोष कुमार, चंद्रकला देवी, अनिता कुमारी, नंदजी महतो, सरोज कुमार व कमली देवी शामिल हैं. मामूली रूप से घायल दो लोगों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि अन्य को सदर अस्पताल में भरती कर लिया गया है. वहीं घटना के बाद आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर आधा घंटे तक आवागमन बाधित रहा.