श्मशान घाट से पुलिस ने शव को किया बरामद
Advertisement
युवती की गला दबा हत्या शव जलाने का प्रयास
श्मशान घाट से पुलिस ने शव को किया बरामद आरा/सहार : खेत में काम करते वक्त एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया. घटना चौरी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव की है. पुलिस ने श्मशान घाट से युवती […]
आरा/सहार : खेत में काम करते वक्त एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया. घटना चौरी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव की है.
पुलिस ने श्मशान घाट से युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों की एक टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में चौरी थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने बताया कि युवती की हत्या की गयी है या कोई और मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा.
उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि युवती गीता कुमारी पहले से ही बीमार चल रही थी. आज खेत में काम करते वक्त उसकी मौत हो गयी. वहीं, गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का मानना है कि मामला ऑनर किलिंग से भी जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement