पीरो : बेटे पढ़ाई के साथ- साथ व्यवसाय में भी अच्छे मुकाम पर पहुंच गये थे़ इसके बाद शिवराज सिंह और उनकी पत्नी रीना देवी अपने बड़े बेटे की शादी करना चाहते थे़ इसके लिए कई जगहों से रिश्ता भी आने लगे थे लेकिन अचानक हुए इस हत्याकांड ने बूढ़े मां- बाप के सपनों को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया़ दो बेटों की एक साथ हुई हत्या ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है़
माता- पिता के साथ गांववाले भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर दो भाइयों की नृशंस हत्या आखिर क्यों हो गयी़ लोग सदमे में है और शिवराज चौधरी के दरवाजे पर जुटे लोग दोनों भाइयों के शवों के पटना से यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शिवराज सिंह का छोटा बेटा भोलू चौधरी व उनके कुछ अन्य परिजन शुक्रवार की शाम पटना से अभिषेक और वीरू के शव को लेकर नारायणपुर के लिए रवाना हो चुके है़ं उनके यहां पहुंचने के बाद गांव में ही दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया जायेगा़