Advertisement
आग ने मचायी तबाही, 15 घर जले, लाखों की क्षति
आग का विकराल रूप देख इधर-उधर भागने लगे लोग ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू आरा : बड़हरा प्रखंड के फुहा गांव में आग ने जम कर तबाही मचायी. आग की चपेट में आकर 15 घर जल कर खाक हो गये. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ […]
आग का विकराल रूप देख इधर-उधर भागने लगे लोग
ग्रामीणों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
आरा : बड़हरा प्रखंड के फुहा गांव में आग ने जम कर तबाही मचायी. आग की चपेट में आकर 15 घर जल कर खाक हो गये. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से निकल कर भागने लगे. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार भुअर बिंद के घर से निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रूप लेकर भीषण तबाही मचायी. देखते-ही-देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और इसकी चपेट में आकर 15 घर जल कर खाक हो गये. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. इधर, अगलगी की घटना के बाद सभी पीड़ित परिवार ठंड के मौसम में आसमान के नीचे आ गये हैं. स्थानीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है, परंतु अब तक किसी तरह के राहत नहीं पहुंचाया गया है. भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने पीड़ित परिवारों को तत्काल कपड़ा उपलब्ध कराया. इसके साथ ही जिला प्रशासन से जल्द-से-जल्द से मुआवजा देने की मांग की है.
इन लोगों के जले घर
शुक्रवार को फुहा गांव में घटित घटना में भुअर बिंद, लंगटू बिंद, दुदुल बिंद, अशोक बिंद, सुरेश बिंद, छोटू बिंद, बलेटन बिंद, शनिचरी कुंवर, दिनेश राय, उपेंद्र राय, जहाना खातून, शंकर राय, धर्मवीर राय, कामता पंडित व शिवजी महतो के घर तथा घर में रखे लाखों रुपये के सामान जल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement