बनाये गये थे अलग काउंटर
Advertisement
पूरे दिन मची रही अफरा-तफरी
बनाये गये थे अलग काउंटर बैंकों में किये गये थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद आज सभी बैंक खुले. बैंकों में सुबह से ही नोट बदलने और जमा करने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रहीं, जो देर शाम तक चला. इस दौरान बैंककर्मी और लोगों में […]
बैंकों में किये गये थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद आज सभी बैंक खुले. बैंकों में सुबह से ही नोट बदलने और जमा करने को लेकर लोगों की भीड़ लगी रहीं, जो देर शाम तक चला. इस दौरान बैंककर्मी और लोगों में हल्की नोक- झोंक भी हुई. कई लोगों ने 2000 हजार के नोट को कई बार उलट -पलट कर देखा.
आरा : गुरुवार को बैंक खुलते ही नोट बदलवाने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद गत दो दिनों में मचे हाहाकार के बाद आज से आम जनता के लिए राहत शुरू हो गयी है. अपने पुराने नोटों को बैंकों और डाकघरों में बदलने के लिए लोग पहुंचे. पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंकों में बड़ी संख्या में लोग की भीड़ बैंक खुलने के साथ ही शुरू हो गयी. सुबह से ही बड़ी संख्या में लाइन लगा कर लोग खड़े हो गये थे.
बैंकों में भारी भीड़ के चलते कहीं-कहीं पर लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. जिन बैंक शाखाओं में अधिक भीड़ रही, वहां महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाये गये थे. इस दौरान बैंकों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसके अलावे अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गयी थी.
भीड़ को देखते हुए लगभग हर बैंक शाखा में अलग से काउंटर बनाया गया था ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, आइसीआइसीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक जैसे बैंकों में अधिक भीड़ रही. जिन लोगों ने तो अपने खाते में पैसे जमा कराने थे, उन्हें तो कोई खास दिक्कत नहीं हुई लेकिन जिन लोगों को सिर्फ नोट बदलवाने थे, उनके लिए फाॅर्म भरने की औपचारिकता थी. कुछ बैंक शाखाओं में यह फाॅर्म खत्म हो गये, जिसके चलते लोगों को भटकना पड़ा. कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना पहचान पत्र के पहुंचे थे, उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा. लंबे इंतजार के बाद ही नये नोट मिले बैंकों से ज्यादातर लोगों को 2000 रुपये के नोट मिल रहे हैं.
महिलाओं ने भी बैंक से बदले रुपये : बैंकों में महिलाओं की भीड़ लगी रही, कोई अपने खाते में पैसा जमा कर रही थी, तो कोई छुपा का रखे पैसों को बदल रही थी.
जिन घरेलू महिलाओं के पास 500 और 1000 हजार के नोट थे, वो जल्द- से- जल्द बदल कर जाना चाहती थी. सुबह से ही महिलाओं का बैंक और पोस्ट ऑफिस में आना शुरू हो गया था. महिलाएं कई बैंकों में समूह बना कर पैसा बदलने आयी थी. केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि अगले 50 दिन तक किसी खाते में ढाई लाख रुपये से अधिक जमा हुआ और यह राशि जमाकर्ता की आय से मेल नहीं खायी, तो उसे टैक्स तो देना ही होगा, 200 फीसदी पेनाल्टी भी चुकानी होगी. हालांकि इससे घरेलू महिलाएं और किसान इस दायरे में नहीं आयेंगे.
आज भी नहीं खुली कोई एटीएम
आज भी जिले की एक भी एटीएम नहीं खुली, जिससे बैंकों में ही भीड़ लगी रही. सभी बैंकों की एटीएम पूरी तरह से बंद थे. सभी के एटीएम के आगे ताले लटके हुए थे. इस संबंध में पीएनबी के सर्किल हेड राजीव रंजन ने बताया कि शुक्रवार से कुछ एटीएम खुल जायेंगी, जिससे लोगों की कुछ हद तक परेशानी दूर होगी. हालांकि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बैंक खुलेंगे और इन दो दिनों में भी नोट बदलने का काम किया जायेगा.
पुराने नोट खपाने का नायाब तरीका :
देश में कोई कार्य शुरू हुआ कि नहीं लोग अपने हिसाब से दिमाग लगाना शुरू कर देते हैं. आमलोगों को परेशानी से बचाने के लिए अस्पताल, रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य सरकारी जगहों पर पुराने नोटों को 11 नवंबर के लिए चलन में रखा गया है. इसका फायदा उठा कर कुछ लोग लाखों रुपये के रेलवे और हवाई टिकटों की एडवांस बुकिंग कराने लगे. यहां तक कि वेटिंग में भी ये टिकट बुक कराये जा रहे हैं.
नोट बदलने के िलए अपनी बारी का इंतजार करते लोग.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनेगी जयंती कल
किला मैदान में स्टेज बनाते मजदूर व कार्यकर्ता .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement