बिहिया़ : कृषि विभाग के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित किसान भवन में रबी महा अभियान सह महोत्सव 2016 अंतर्गत प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद आशा देवी, मुखिया कौशर जहां व बुटेश्वर यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया,
जबकि संचालन कृषि समन्वयक प्रशांत कुमार पांडेय ने किया़ कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद किसानों को रबी फसलों की बेहतर उत्पादन के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी, जिससे किसान काफी लाभान्वित हुए़ इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर किसान तकनीकी रूप से खेती करें, तो बेहतर फसल उत्पादन कर आर्थिक समृद्धि ला सकते हैं.
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, आरा के वरीय वैज्ञानिक डॉ निलेश कुमार व सुप्रिया वर्मा ने किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया़ इस अवसर पर कृषि विभाग के उमेश प्रसाद, रवींद्र चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी पांडेय, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, उपप्रमुख शशिभूषण सिंह समेत भारी संख्या में किसान व जनप्रतिनिधि मौजूद थे़