सहार : प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले का 14 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. धरने में तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने भी भाग लिया. पांचवें दिन बीडीओ दीपचंद जोशी और विधायक सुदामा प्रसाद, प्रखंड प्रमुख मदन सिंह एवं सचिव रमेश सिंह के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत हुई,
मगर कोई नतीजा नहीं निकला जा सका. लोग अनिश्चितकालीन धरना पर डटे रहे. नेतृत्व कर रहे राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड भाकपा माले सचिव रमेश सिंह ने कहा कि जनता की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया किया है. धरना में रामदत्त राम, लाल जी प्रसाद, सुरेश राम, राम किशोर राय, हरेंद्र सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, विजय भारती, सरोज देते, मदन राम सहित सैकड़ों भाकपा माले नेता शामिल हुए.