पीरो : सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी एक युवक की गला रेतकर हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दी और उसके शव को पीरो रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान सिकरौल गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय के पुत्र सत्यम पांडेय के रूप में की गयी है.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के कुछ घंटे बाद ही सिकरौल के ही पंकज कुमार उर्फ गिरी और मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सत्यम कुमार को दोनों आरोपित उसके घर से पीरो का दशहरा मेला घुमाने के बहाने बुलाकर लाये थे. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर पीरो थाने में दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है.