पीरो : भाजपा सांसद राज कुमार सिंह ने कहा कि शहीद अशोक सिंह के नाम पर पीरो प्रखंड के रकटू टोला में सांसद निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए आवश्यक राशि विमुक्त करने की अनुशंसा कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि देश के लिए शहादत बहुत बड़ी बात है. इसके एवज में कुछ भी किया जाये कम होगा.
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सामुदायिक भवन में ही शहीद की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था अपने स्तर से करेंगे. सांसद ने बताया कि शहीद के नाम पर एक्सिस बैंक से जारी ऋण माफी के लिए वित्त मंत्री से अनुशंसा की गयी है, जबकि शहीद के परिजनों के नाम पर पेट्रोल पंप आवंटन की सिफारिश भी विभाग को भेजी गयी है. इधर, विधायक राम विशुन सिंह ने कहा कि रकटू टोला मोड़ पर शहीद के नाम पर स्मृति द्वार का निर्माण कराया जायेगा़