पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन
शाहपुर : शाहपुर-करनामेपुर पथ पर रमदतही चिमनी के समीप हथियार के बल पर कलेक्शन कर वापस लौट रहे कपड़ा व्यापारी से अपराधियों ने करीब तीन लाख रुपये लूट लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहिया के कपड़ा व्यवसायी बिलौटी क्लॉथ स्टोर के मालिक विशाल कुमार अपने फोर व्हीलर से करनामेपुर बाजार से रविवार को शाम के करीब चार बजे कलेक्शन कर वापस शाहपुर की ओर आ रहे थे.
इसी बीच रमदतही चिमनी के समीप सड़क के किनारे घात लगा कर बैठे कुछ सशस्त्र अपराधियों द्वारा सुनियोजित तरीके से उन्हें रोक कर हथियार का भय दिखा कर कैश बैग छीन लिया. रकम लूटने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले.
इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने करनामेपुर ओपी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष शंभु प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गयी एवं लूट कांड के छानबीन प्रारंभ कर दी गयी है.
जिले की मतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशन
1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष आयु प्राप्त करनेवाले युवक -युवतियां मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम : डीएम