आरा/कोईलवर : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कायमनगर के समीप गुरुवार सुबह टहलने निकली दो महिलाओं को पिकअप ने पीछे से धक्का मारा दिया़ धक्का लगने से दोनों महिलाएं सड़क पर गिरीं, तो पीछे से आ रही दूसरी पिकअप की चपेट में आ गयी. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया. गुरुवार की अहले सुबह कोईलवर थाने के कायमनगर निवासी महेंद्र राउत की 50 वर्षीया पत्नी लालपातो देवी व गोपाल दास की 45 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी उर्फ धर्मशीला देवी आरा-पटना मुख्य मार्ग पर टहल रही थी़ं
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने पीछे से दोनों को धक्का मार दिया़ धक्का लगने से दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गयी़ इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी पिकअप वैन से दोनों को कुचल दिया. जिस कारण दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी़ राहगीरों व स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज में हो रही देरी के कारण परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया़ इसके तीन घंटे बाद जख्मी को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया़
इलाज के दौरान कुसुम देवी की मौत हो गयी, जबकि लालपातो देवी की हालत चिंताजनक बतायी जाती है़ इलाज के दौरान एक महिला की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह दस बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक अागजनी करते हुए कायमनगर बाजार के समीप आरा-पटना मुख्य पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.