11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशी कट्टा व गोली के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

बरामद कट्टा, मोबाइल सेट व सिम तथा इनसेट में गिरफ्तार सन्नी सिंह. कई लूटकांडों का आरोपित है सन्नी सिंह आरा/पीरो : सिकरहटा थाने की पुलिस को उस वक्त काफी महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने थाने के हरिला पुल के समीप छापेमारी कर बाइक से जा रहे कई लूटकांडों के आरोपित सन्नी सिंह को […]

बरामद कट्टा, मोबाइल सेट व सिम तथा इनसेट में गिरफ्तार सन्नी सिंह.

कई लूटकांडों का आरोपित है सन्नी सिंह
आरा/पीरो : सिकरहटा थाने की पुलिस को उस वक्त काफी महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने थाने के हरिला पुल के समीप छापेमारी कर बाइक से जा रहे कई लूटकांडों के आरोपित सन्नी सिंह को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपित के पास से देशी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सेट तथा दो सिम बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में यह बात सामने आयी है कि आरोपित के पास से बरामद दोनों सिम फर्जी तरीके से लिये गये हैं. सिकरहटा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हरिला पुल के पास छापेमारी कर सन्नी सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार सन्नी सिंह से सघन पूछताछ कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्र में घटित कई लूटकांडों का खुलासा हो सकता है.
कौन-कौन लूटकांडों का है आरोपित : थानाध्यक्ष ने बताया कि हसन बाजार थाने के अमई गांव निवासी कृष्णा सिंह का पुत्र सन्नी सिंह सिकरौल हाइ स्कूल के समीप शिक्षक से 30 हजार रुपये की लूट, आयर थाने के बलिगांव के समीप एक पशु व्यवसायी से एक लाख तीस हजार रुपये की लूट, सहार थाने के पेरहाप और दुल्लमचक के बीच एक पीकअप वाहन के चालक से 18 हजार रुपये की लूट में शामिल था, जबकि हसन बाजार थाने के नारायणपुर गांव के बागीचा में बंधन बैंक के कर्मचारी से हुई करीब 30 हजार रुपये की लूट में लाइनर की भूमिका निभायी थी. लूटकांड के इन मामलों में भोजपुर जिले की कई थानों की पुलिस आरोपित की तलाश में थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें