आरा : गोढ़ना रोड में अवस्थित अप-टू-डेट क्लासेज में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर प्रति शुक्रवार को नि:शुल्क जांच परीक्षा ली जाती है. इसमें जिले के किसी भी कोचिंग संस्थान या कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. बैंक, रेलवे, एसएससी आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इस जांच परीक्षा में बैठ कर अपनी योग्यता परख सकते हैं. इस जांच परीक्षा में लगभग सारे प्रश्नों के पैटर्न उन्हीं जैसे होते हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के होते हैं.
यह व्यवस्था गरीब व मध्यम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए काफी सुनहरा अवसर प्रदान करता है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने दी है. श्री सिंह ने बताया कि जांच परीक्षा का रिजल्ट का प्रकाशन उसी दिन कर दिया जाता है और सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस जांच परीक्षा में शामिल होकर छात्र-छात्राएं अपने कैरियर संवार सकते हैं. यही नहीं, कोई भी छात्र-छात्राएं इस जांच परीक्षा में एक से अनेक बार भी शामिल हो सकते हैं.