13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में हंगामा व तोड़फोड़

नाराजगी. प्रसव के दौरान बच्चे के फंस जाने पर कर दिया गया अन्यत्र रेफर बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया एएनएम पर लापरवाही का आरोप अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन आरा/बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की दोपहर में प्रसूति महिला के परिजनों ने जम कर […]

नाराजगी. प्रसव के दौरान बच्चे के फंस जाने पर कर दिया गया अन्यत्र रेफर

बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया एएनएम पर लापरवाही का आरोप
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
आरा/बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की दोपहर में प्रसूति महिला के परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि अस्पताल में एएनएम द्वारा महिला का प्रसव कराये जाने के दौरान बच्चा फंस जाने की स्थिति में रेफर करने से उक्त घटना घटी़ जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी संजय साह द्वारा सोमवार की सुबह में अपनी पत्नी गीता देवी का प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भरती कराया था. दोपहर में अस्पताल में मौजूद एएनएम द्वारा प्रसव कराया जा रहा था, इसी दौरान बच्चे के शरीर का कुछ हिस्सा बाहर निकला और शेष अंदर ही रह गया.
ऐसी हालत में एएनएम द्वारा अस्पताल में प्रसव नहीं हो पाने की बात कहते हुए मरीज को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया, जिससे परिजन आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रसूति महिला के परिजन जैसे-तैसे महिला को ऑटो में लाद कर नजदीक के एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, परन्तु तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. परिजनों का कहना था कि एएनएम की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है तथा इस दौरान प्रसूति महिला के शरीर से काफी खून भी निकला, परन्तु किसी तरह प्रसूति महिला की जान बच पायी. वहीं घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला के परिजनों पर अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़, गाली-गलौज करने और एक एएनएम को बाइक पर बैठा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए बिहिया थाने में एक आवेदन दिया है. घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल में पहुंचकर मामले की छानबीन की़
अस्पताल में हंगामे के बाद दरवाजे का टूटा शीशा.
हंगामे की सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में प्रसूति महिला को विकट परिस्थिति में रेफर करने की घटना के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा किये जाने की सूचना पर भी काफी देर बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल में पहुंची. बताया जाता है कि अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा तत्काल ही थाने को घटना की सूचना देकर जल्द पहुंचने के लिए कहा गया, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी पुलिस के अस्पताल में नहीं पहुंचने पर अस्पताल कर्मियों को एंबुलेंस में बैठ कर खुद थाने जाना पड़ा. अस्पताल कर्मियों द्वारा आवेदन देने के बाद ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें