शाहपुर : प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सभी तरह की अनुदान राशियों को पीड़ितों के बैंक खाते में शीघ्र भेजने के लिए प्रखंड कार्यालय में एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद एवं डीसीएलआर कुमार रवींद्र ने सभी पंचायतों के मुखिया और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों की जानकारी दी गयी. बैठक में उपस्थित मुखिया से अधिकारी द्वय ने कहा कि पंचायतो में चलाये गये राहत शिविरों तथा बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची को पंचायत अनुश्रवण समिति से पारित करा कर जल्द देने को कहा गया,
साथ ही गांवो में वैसे मकानों की फोटोयुक्त सूचि जो बाढ़ के दौरान बह गये या गिर गए की सूची दें ताकि लोगो को अनुग्रह राशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस में माध्यम से भेजा जा सके. इसके मॉनिटरिंग के लिए सभी पंचायतो में एक पदाधिकारी, आवास सहायक, विकास मित्र या रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक में सीओ अमित कुमार, जदयू अध्यक्ष मुक्तेश्वर मिश्रा, मुखिया शंकर तिवारी, रामदेव ठाकुर, पारस साह, धनेश्वर राय, राजेश मिश्रा, बैजनाथ राम, जनमेजय यादव, हरेराम सिंह, उर्मिला देवी, तेजु पासवान, पपलू सिंह, कंचन देवी, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत तिवारी, संजय सिंह सहित सभी मुखिया उपस्थित थे.