11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने संभाली राहत की कमान

आपदा. राहत कार्य को ले अधिकारियों के साथ बनायी गयी कार्ययोजना आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का नियमित रूप से सघन निरीक्षण किया जा रहा है. सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा जिले का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया था. हवाई सर्वेक्षण के पश्चात रात्रि बैठक में […]

आपदा. राहत कार्य को ले अधिकारियों के साथ बनायी गयी कार्ययोजना

आरा : जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का नियमित रूप से सघन निरीक्षण किया जा रहा है. सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा जिले का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया गया था. हवाई सर्वेक्षण के पश्चात रात्रि बैठक में आपदा संबंधी प्लानिंग की गयी. जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को आरा सदर एवं शाहपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया गया.
जिलाधिकारी ने बाढ़ से घिरे लोगों को आश्वस्त किया कि बाढ़पीड़ितों को हर संभव सहायता देने हेतु जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है. उन्होंने कहा की राहत शिविरों में बनाये हुए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. बाढ़ की इस त्रासदी में जिला प्रशासन पूरी तरह उनके दुख-दर्द में शामिल है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप धैर्य तथा हिम्मत बनाये रखें. राहत सामग्रियों का वितरण तेजी से कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो बाढ़पीड़ित राहत कैंप में हैं, उन्हें तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
घरों में फंसे लोगों को फुड पैकेट्स कराया जा रहा उपलब्ध : जिला प्रशासन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जो लोग अपने घरों में फंसे हैं, उन्हें एसडीआरएफ के माध्यम से फूड पैकेट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं. डीएम ने आरा सदर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ से घिरे क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने मध्य विद्यालय, मीरगंज में बाढ़पीड़ितों के लिए तैयार कराये जा रहे फूड पैकेट्स का निरीक्षण किया. साथ ही वार्ड नं-1 अंतर्गत सिंगही तथा बलबतरा मारुति नगर बांध के निकट लंगर का निरीक्षण किया. साथ में अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारी थे.
शाहपुर प्रखंड में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक : जिलाधिकारी द्वारा शाहपुर प्रखंड का भ्रमण कर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ संबंधी राहत पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से बाढ़पीड़ितों की सेवा में जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग देने का अनुरोध किया गया है.
शाहपुर प्रखंड में उपस्थित लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुना तथा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रखंड परिसर में ही स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण कर बाढ़पीड़ितों के साथ बैठक कर भोजन किया. जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, डीसीएलआर जगदीशपुर, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी थे.
मुजफ्फरपुर से पांच हजार फूड पैकेट्स और सीतामढ़ी से तीन हजार शीट मिला : मंगलवार को मुजफ्फरपुर से पांच हजार फूड पैकेट्स प्राप्त हुए हैं, जिन्हें 2500-2500 शाहपुर एवं बड़हरा को उपलब्ध करा दिये गये हैं. गया से दो ट्रक (3637) फूड पैकेट्स प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1855 फूड पैकेट्स जगदीशपुर तथा 1820 फूड पैकेट्स आरा अनुमंडल को उपलब्ध करा दिये गये हैं. सीतामढ़ी से 3000 शीट एवं बेतिया से 2000 शीट पॉलीथिन प्राप्त हुए हैं,
जिन्हें बड़हरा, कोइलवर, शाहपुर प्रखंड में भेजे गये हैं.
बड़हरा भेजे गये 68 हजार फूड पैकेट : सदर अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया की 68 हजार फूड पैकेट्स बड़हरा प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. गया से कुल 10 हजार फूड पैकेट्स प्राप्त होने हैं, जिनमें से 3637 पैकेट्स आज प्राप्त हो गये हैं. शेष शीघ्र ही प्राप्त होंगे.
डीडीसी ने बड़हरा का दौरा कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा : मंगलवार को उपविकास आयुक्त इनायत खान द्वारा बड़हरा प्रखंड के एकौना, फुहां, पूर्वी/पश्चिमी बबूरा तथा बंधु छपरा राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए भोजन की व्यवस्था, पेयजल, सफाई व्यवस्था, शौचालय, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया गया. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को राहत शिविर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.
उपविकास आयुक्त के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी आशुतोष वर्मा ने बताया की अभी सभी बांध सुरक्षित हैं. पानी भी कुछ घटा है. बंधु छपरा स्थित बांध पर कल हुए कटाव की मरम्मत एवं भराव का कार्य तेजी से चल रहा है. बांध पर कार्यपालक अभियंता, बीडीओ सहित जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया की 17 राहत शिविरों में नियमित रूप से पीड़ितों को भोजन दिया जा रहा है.
4508 पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया है. बड़हरा प्रखंड अंतर्गत ख्वासपुर में मेडिकल कैंप का निरीक्षण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया है. आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया की उनके द्वारा बड़हरा प्रखंड के बड़हरा, बबूरा, सेमरिया पड़रिया तथा आरा सदर प्रखंड के दौलतपुर तथा पिरौटा क्षेत्र का दौरा कर राहत शिविर, चिकित्सा व्यवस्था तथा बांध का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया की आरा प्रखंड अंतर्गत रामापुर सनदीया में चिकित्सा टीम भेजी गयी है.
आरा और शाहपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का डीएम ने लिया जायजा
बाढ़पीड़ितों को हर संभव सहायता करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित
बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए जनप्रतिनिधि प्रशासन का करें सहयोग
बाढ़पीड़ित इन नंबरों पर दें सूचना
बाढ़ के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं बाढ़ से कुप्रभावित व्यक्तियों को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या इस प्रकार है :
बड़हरा प्रखंड 9431818020/8544412481
आरा प्रखंड 9431818450/8544412486
कोइलवर प्रखंड 9431818018/8544412483
शाहपुर प्रखंड 9431818451/8544412488
बिहिया प्रखंड 9431818024/8544412487
अनुमंडल आरा 9473191235/06182-233325
अनुमंडल जगदीशपुर 9473191236
जिला नियंत्रण कक्ष 06182-248701, 248702
व्हाट्सएप नंबर
9973012812 सीओ बडहरा
9801397262 डीसीएलआर, जगदीशपुर
9431879781 डीसीएलआर, आरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें