Advertisement
पांच लोग डूबे, तीन के शव बरामद
आपदा. भोजपुर में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 12 से ऊपर पहुंची आरा : भोजपुर में बाढ़ का कहर जारी है बाढ़ के कारण फिर 5 लोग गहरे पानी में डूब गए. जिनमें से दो को बचाया जा सका, जबकि तीन का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया. सबसे ज्यादा खजूरिया […]
आपदा. भोजपुर में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 12 से ऊपर पहुंची
आरा : भोजपुर में बाढ़ का कहर जारी है बाढ़ के कारण फिर 5 लोग गहरे पानी में डूब गए. जिनमें से दो को बचाया जा सका, जबकि तीन का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया. सबसे ज्यादा खजूरिया गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरिया में बाढ़ के पानी मैं नहाने गए तीन युवक डूबे.
दो को तो ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक डूब गया. बड़हरा के शिवपुर में जहां एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई, वहीं लौहर फरना के युवक का शव को बंधु छपरा के बाधार से ग्रामीणों ने ढूंढ निकाला. कुल मिलाकर पिछले 4 दिनों में भोजपुर में बाढ़ के पानी में डूबकर मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में नहाने गए तीन युवक जसवंत सिंह के पुत्र विनीत कुमार कृष्णा यादव के पुत्र खगाड़ी यादव तथा जगन्नाथ यादव के पुत्र 19 वर्षीय अजीत कुमार बाढ़ के पानी का अंदाजा नहीं लगा सके और तीनों डूबने लगे. बांस सड़क पर खड़े 3 गोताखोरों ने उन्हें डूबते देखा, तो 2 को पानी से बाहर निकाल दिया. जिसके कारण अजीत कुमार एवं खगाड़ी यादव बच गए, जबकि पानी में डूबने के कारण विनीत कुमार की मौत हो गई.
वही बड़हरा थाना क्षेत्र कें लौहर फरना गांव निवासी डूबे बिक्रम राम का शव बंधु छपरा गांव के बाधार मे बहते पानी में ग्रामीणों ने शव को ढूंढ निकाला. जबकि बड़हरा थाना क्षेत्र के ही गुन्डी गाव स्थित शिवपुर बाधार में घास काटने गए 35 वर्षीय कमलेश यादव पानी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके और नदी में डूब गए। उनका शव 2 घंटे बाद गांव के ही पास में मिला वह शिवपुर निवासी रामजन्म यादव के पुत्र थे घटना की जानकारी मिलते बडहरा विधायक सरोज यादव वीडियो तथा सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन की ओर से 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया. पिछले 4 दिनों के भीतर मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई शाहपुर के मरचईया डेरा गांव और माधवपुर परसौड़ा के बीच सोनबरसा के तीन युवक माधोपुर के 18 वर्षिय कालिका यादव समेत चार लोगों की दो दिन पहले मौत हो चुकी है.
बड़हरा में चार दिनों के भीतर पांच की मौत हो गई है. जिनमें कमलेश यादव विक्रम राम मोहम्मद इरफान अंसारी समेत पांच लोग मुफसिल थाना क्षेत्र के खजुरिया में एक युवक विनीत कुमार तथा इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहीटा गांव का एक युवक तीन दिनों पहले बाढ़ में डूब गया था जिसकी मौत हो गई थी.
सरैया : बड़हरा प्रखंड के बलुआ गांव में गंगा जी की ढाही लगी है. इस ढ़ाही में 5 घर गंगा जी की गोद में चला गया है. जिनका घर गया है, उनके नाम परशुराम यादव, राम लाल यादव, हिरालाल जाधव, लक्ष्मण जाधव हैं. इसके साथ अन्य करीब 20 से 25 घरों को खाली कराया गया.
जिनका घर खाली कराया गया, उसमें लक्ष्मण ठाकुर, मोहम्मद श्याम हुसैन, गोपाल जी व्यास, दिनेश शाह, उपसरपंच दिनेश प्रसाद आदि के मकान को खाली कराया गया. वहीं कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत गुंडी गांव में बाढ़ का पानी चारों तरफ से प्रवेश कर गया है. गुंडी- सरैया पथ के किनारे पर स्थित मां चिमनी के द्वारा मिट्टी एकत्रित कर बांध बना दिया गया था, जिसके कारण बाढ़ का पानी एकत्रित होकर गुंडी गांव के सड़कों पर फैल गया है, जिससे गांव से निकलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चिमनी मालिक को दी.
लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की. ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना कृष्ण गढ़ थाना प्रभारी राम विलास प्रसाद को दी. थाना प्रभारी ने तत्काल पिंटू प्रसाद से जेसीबी की व्यवस्था करवाने का आग्रह कर पानी का निकास करवाया, जिससे ग्रामीणों को कुछ हद तक राहत मिली.
सरैया. बड़हरा अन्तर्गत बलुआ गांव में गंगा नदी का कटाव अचानक तेज होने से ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ग्रामीणों की सहायता से गांव को खाली कराया जा रहा है. ट्रैक्टर एंव पिकअप भान की सहायता से समान को सुरक्षित स्थानों पर ढोया जा रहा है. गंगा कटाव से बलुआ निवासी परशुराम यादव, विश्राम यादव तथा नारायण यादव का मकान गंगा के गोद में समा गया.
प्रकृति की दोहरी मार : बड़हरा प्रखंड के निवासियों के समक्ष बाढ़ जैसी विकट समस्या मुंह बाये खड़ी है. अचानक शुरू हुआ गंगा का कटाव बलुआ के लोगों के जीवन में भूचाल ला दिया. अचानक आयी हुई विपदा से लोगों के समक्ष यक्ष प्रश्न के रूप में खड़ा हो गया है.
गांव के किनारे बसे लोग बबन यादव, जीरा यादव, दिनेश यादव, दिनदयाल यादव, बुचली यादव, कृष्ण यादव, सुरेश पंडित, कृष्ण पासवान, चुल्हाइ पासवान, शंकर पासवान, कपिल पासवान, मुन्ना पासवान, विनय शाह, राज कुमार शाह, किशोरी शाह,संजय शाह, नंद किशोर प्रसाद, अशोक शाह,कलेश्वर यादव, नगेन्द्र यादव, शंभु यादव, सुरेंद्र यादव, धर्म देव यादव सहित अन्य लोग अपने अपने घरों से समान की ढोकर सुरक्षित स्थानों पर गाड़ियों की मदद से ले जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement