आरा : जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे कार्य की प्रगति अच्छी नहीं है. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़े से बेघर परिवारों की सूची सर्वे कर तैयार करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके जिले में अब तक सर्वें का कार्य पूरा नहीं हो पाया […]
आरा : जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे कार्य की प्रगति अच्छी नहीं है. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़े से बेघर परिवारों की सूची सर्वे कर तैयार करने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके जिले में अब तक सर्वें का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इससे सर्वे सूची का 10 अगस्त को ग्रामसभा के माध्यम से अनुमोदन का कार्य पूरा नहीं किया जा सका.
इसको लेकर एक बार फिर प्रशासन ने ग्रामसभा 25 अगस्त को आयोजित करने का निर्देश दिया है, जिसमें सर्वे के फलस्वरूप तैयार बेघर परिवारों की सूची का अनुमोदन कराने का निर्देश दिया गया है. सर्वेक्षण के दौरान बेघर परिवारों की सूची से वैसे परिवारों का नाम हटाने को कहा गया है, जिनको पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है. ग्रामसभा से सूची अनुमोदन के पश्चात सूची का प्रकाशन कर आपत्ति प्राप्त करना है. इसके बाद सभी बीडीओ को 15 दिनों का समय निराकरण के लिए दिया जाना है.
जुलाई माह तक 3547 इंदिरा आवास की इकाई हुई पूर्ण : जिले में इंदिरा आवास निर्माण कार्य की प्रगति भी अच्छी नहीं है. यही कारण है कि एक अप्रैल तक इंदिरा आवास के 16951 अपूर्ण इकाई में से प्रशासन के बारबार दबाव के बावजूद 31 जुलाई तक 3547 आवास की इकाई पूर्ण हो पायी है, जबकि 13404 इंदिरा आवास की इकाई अब भी अपूर्ण है. इस दौरान अनुसूचित जाति के 1962 इंदिरा आवास इकाई, अनुसूचित जनजाति के 76 इंदिरा आवास इकाई, अल्पसंख्यक वर्ग के 256 तथा सामान्य वर्ग के 1253 इंदिरा आवास इकाई का कार्य पूर्ण हो पाया है, जिसमें अगिआंव के 26, आरा के 670, बड़हरा के 492, बिहिया के 516, चरपोखरी के 195, गड़हनी के 29, जगदीशपुर के 248 व कोइलवर के 162, पीरो के 280, सहार के 678, संदेश के 14, शाहपुर के 52, तरारी के 80 तथा उदवंतनगर प्रखंड के 105 इकाई शामिल हैं.
बेघर परिवारों की सूची का ग्रामसभा से 25 को होगा अनुमोदन
सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़े से बेघर परिवारों की सूची होगी तैयार
13404 इंदिरा आवास की इकाई अब तक अपूर्ण
क्या कहते हैं डीएम
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य फिलहाल प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आंकड़े से बेघर परिवारों की सूची प्रखंडों द्वारा सर्वें की माध्यम से तैयार की जा रही है, जिसे 25 अगस्त के होनेवाले ग्रामसभा में अनुमोदित की जायेगी.
डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव