Advertisement
भतीजे ने कुदाल से काटी चाची की गरदन, मौत
आरा. जमीन विवाद ने एक भतीजे को हैवान बना दिया. पहले चाची कह कर जलेबी खिलाने के नाम पर बुलाने लगा, नहीं आने पर घर में रखा कुदाल उठा कर गरदन पर वार करना शुरू कर दिया. जब तक पति व बेटा उसे बचाने का प्रयास करता, तब तक महिला का धड़ अलग कर दिया […]
आरा. जमीन विवाद ने एक भतीजे को हैवान बना दिया. पहले चाची कह कर जलेबी खिलाने के नाम पर बुलाने लगा, नहीं आने पर घर में रखा कुदाल उठा कर गरदन पर वार करना शुरू कर दिया. जब तक पति व बेटा उसे बचाने का प्रयास करता, तब तक महिला का धड़ अलग कर दिया और वहां से भाग निकला. यह घटना शुक्रवार को नारायणपुर थाने के सेतुहरी गांव की है.
जानकारी मिलते ही नारायणपुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम नारायणपुर थाने के सेतुहरी गांव में अपने मामा के यहां से अनिल राय लौटा और अपनी 40 वर्षीया चाची विंदा देवी के घर में जाकर जलेबी खिलाने की जिद करने लगा. चाची ने मना किया, तो गुस्से में आकर घर में रखे कुदाल उठाया और तबातोड़ गरदन पर वार करना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. तका के पति कमलेश राय ने बताया कि अपने मामा के यहां जाने से दो दिन पूर्व भी अनिल राय ने मारपीट की थी. वह अक्सर कहा करता था की तुम्हारे घर में किसी का खून जरूर करूंगा. पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement