11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का खतरा गंगा का बढ़ा जल स्तर

आरा/बड़हरा : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे प्रखंड में बाढ़ का रूप दिखने लगा है. हर दिन बढ़ते जल स्तर से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. ग्रामीण बाढ़ के मद्देनजर अपने के बचाव को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुट गये हैं. गंगा के किनारे के आसपास के […]

आरा/बड़हरा : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे प्रखंड में बाढ़ का रूप दिखने लगा है. हर दिन बढ़ते जल स्तर से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. ग्रामीण बाढ़ के मद्देनजर अपने के बचाव को लेकर आवश्यक तैयारियों में जुट गये हैं. गंगा के किनारे के आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. ग्रामीणों की मानें, तो वे अपने मवेशियों को बचाने व भोजन आदि की व्यवस्था में जोरशोर से लग गये हैं. वहीं,

जिला प्रशासन की ओर से भी पहले से ही सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि बाढ़ से घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन हर तरह से तैयार है. उन्होंने बाढ़ राहत प्रभारी को गंगा के जल स्तर पर निगरानी रखने एवं आवश्यकतानुसार हर कदम उठाने के लिए अलर्ट रहने को कहा है. यह भी विदित हो कि फिलहाल केशोपुर पुल से उतरने के बाद दूबे-छपरा गांव के पास तक पूरा मैदान पानी ही पानी नजर आने लगा हैं.

बताया जाता है कि बुधवार और गुरुवार को पूरे दिन गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ के पानी से नेकनाम टोला गांव पूरी तरह घिर गया है. केशोपुर-सरैया मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाला लिंक पथ पर करीब एक फुट बाढ़ का पानी चढ़ गया है. अभी तक के बखोरापुर, केशोपुर, एकवना, लौहर-फरना, चमन के डेरा, गुन्डी, पैगा, दूबे-छपरा, फरहदा और शिवपुर के बधार में बाढ़ का पानी पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें